चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले दिनों भले ही मानसून कुछ कमज़ोर नज़र आया हो लेकिन अब मौसम ने करवट बदली है और अब बादल जमकर बरसने के मूड में है. दरअसल मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है
आज कहां-कहां बारिश ? : मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
22 जुलाई को कहां-कहां बारिश ? : अगर सोमवार यानि 22 जुलाई की बात की जाए तो चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
23 जुलाई को कहां-कहां बारिश ? : वहीं मंगलवार यानि 23 जुलाई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में भारी बारिश की संभावना है.
WEATHER WARNING #PUNJAB #HARYANA DISTRICTWISE DATED 21-07-2024 https://t.co/2m5jzpaj5t https://t.co/hLrdjN9zLJ pic.twitter.com/tPAiKKZWoY
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 21, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश
ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें : IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल