चंडीगढ़/अंबाला/ गुरुग्राम: आज, रविवार सुबह से ही चंडीगढ़ में तेज बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, हरियाणा के भी कई जिलों में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह से अंबाला में भी तेज बारिश होने से सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया है. आलम ये है कि सड़कें और गलियां दरिया में तब्दील हो गई है. एक तरफ लोग उमस भरी गर्मी से भी राहत महसूस कर रहे हैं. तो वहीं बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना भी करना पड़ रहा है. अंबाला का नगर निगम भी पानी में डूबा नजर आया.
चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां देर रात से तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहर में देर रात से हो रही तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की है. शहर में 1.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शहर में 35.6 एमएम बारिश दर्ज की है. वहीं, बता दें कि पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में बारिश भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है, तो वहीं हिसार में मानसून सूखा पड़ा रहा. यहां कोई बारिश नहीं हुई है.
STATE FORECAST AND WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 11-08-2024 pic.twitter.com/GIS0kzfoGX
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 11, 2024
कुरुक्षेत्र में झमाझम बरसात: वहीं, कुरुक्षेत्र करनाल सहित आसपास के जिलों में सुबह 11:00 से करीब 2:00 बजे तक काफी तेज बरसात हुई है. जिसके चलते यहां पर मौसम काफी सुहावना हो गया है. पिछले कई दिनों से यहां के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए थे. लेकिन लंबे इंतजार के बाद करनाल कुरुक्षेत्र में काफी अच्छी बारिश आज हुई है. जिसके चलते तापमान में भी 4-5 डिग्री सेल्सियस के गिरावट दर्ज की गई है.
किसानों के लिए फायदेमंद बरसात: कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि यह बरसात किसानों के लिए भी काफी अच्छी है. क्योंकि बरसात से धान की फसल को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जुलाई अगस्त के महीने में औसतन बारिश कम हुई है. लेकिन आज की बरसात से धान की फसल में काफी लाभ होने वाला है. जिसे पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी और जो आने वाले समय में कुछ बीमारियां इस समय पर धान की फसल में जो आती है उन बीमारियों से भी निजात मिलेगी.
गुरुग्राम में बरसे बदरा: वहीं, गुरुग्राम में जगह-जगह बारिश के बाद हुए जलभराव से लोग इस तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और खूब इंजॉय कर रहे हैं. दरअसल आज सुबह 3 बजे से ही गुरुग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला है. गुरुग्राम के सेक्टर 38 में जब जलभराव हुआ तो वहां बच्चे जलभराव के पानी मे तैरते हुए नजर आए.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 11-08-2024 pic.twitter.com/neyzIGKZt0
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 11, 2024
जलमग्न हुई गुरुग्राम की सड़कें: आज हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 38,सेक्टर 40,राजीव चौक, शीतला माता रोड,ओल्ड गुड़गांव के कई इलाके,सेक्टर 9, बादशाहपुर की कई बड़ी सोसाइटियों के साथ-साथ अन्य इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला. सवाल इस बीच सवाल खड़ा होता है कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने बारिश से पहले तमाम वादे किए थे कि इस बार जलभराव से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है. लेकिन वह तैयारी धरातल पर दिखाई देती हुई नजर नहीं आ रही है. यहां तक कि जब कुछ दिन पहले गुरुग्राम में बरसात हुई थी तो उस कारण से तीन लोगों की दर्दनाक मौत भी हो गई थी. उसके बावजूद प्रशासन मौन है और जलभराव से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है.
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 11, 2024
यमुनानगर: वहीं, अंबाला और यमुनानगर में मूसालाधार बारिश से सड़कें, गलियां जलमग्न हो गई है. यमुनानगर की बात करें तो यहां नेशनल हाईवे 48 की सर्विस लाइन जो की झाड़सा फ्लाईओवर से सेक्टर 31 फ्लाईओवर के बीच की तकरीबन 1 किलोमीटर लंबी सर्विस लेन है. जहां सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं.
अंबाला: वहीं, अंबाला में भी घर और दुकानों के बाहर पानी भर गया है. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम की ये सबसे अच्छी बारिश मानी जा सकती है. इतने दिनों से जहां प्रदेश और चंडीगढ़ में मानसून की रफ्तार काफी धीमी तो वहीं आज बारिश सुबह से हो रही तेज बारिश ने राहत जरुर पहुंचाई है.
WEATHER WARNING #PUNJAB #HARYANA DISTRICTWISE DATED 11-08-2024 https://t.co/2m5jzpaj5t https://t.co/hLrdjN9zLJ pic.twitter.com/TWuedbuOYz
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 11, 2024
ये भी पढ़ें: हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - HARYANA WEATHER REPORT