ETV Bharat / state

पार्वती बांध के 14 गेट 3 फीट खोले, करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट, राजस्थान-मध्य प्रदेश का सड़क संपर्क कटा - heavy Rain in Dholpur - HEAVY RAIN IN DHOLPUR

धौलपुर में कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते पार्वती बांध के 14 गेट 3 फीट खोले गए हैं. बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. राजस्थान से मध्य प्रदेश का सड़क संपर्क भी कट गया है.

धौलपुर में आसमानी आफत
धौलपुर में आसमानी आफत (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 12:01 PM IST

करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : जिले में पिछले 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने त्राहि त्राहि मचा दी है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके जल भराव की चपेट में बुरी तरह से आ चुके हैं. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने तड़के 14 गेट 3 फीट खोलकर पानी रिलीज किया है. वहीं, उर्मिला सागर की भी झोली पूरी तरह भर चुकी है. उर्मिला सागर ओवरफ्लो होने की वजह से बुधवार रात प्रशासन ने खनपुरा सड़क मार्ग को काटकर डांग क्षेत्र में पानी निकला है. अन्नदाता की फसल बुरी तरह से बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गई है.

नदी के आसपास बसे ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है. संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और सरपंचों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. पार्वती बांध से पानी रिलीज किए जाने के बाद बाड़ी-बसेड़ी मार्ग के बंद होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है. इसके अलावा कोलारी मालोनी मार्ग और सखवारा मनिया मार्ग पार्वती नदी उफान पर होने की वजह से बंद हो गया है. : राहुल कुमार धाकड़, तहसीलदर

जल भराव की चपेट में ग्रामीण इलाके
जल भराव की चपेट में ग्रामीण इलाके (ETV Bharat Dholpur)

पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश : बारिश के कारण खेत-खलिहान जलाशय, झरना, ताल पोखर सभी लबालब हो चुके हैं. धौलपुर शहर के करीब 40 कॉलोनी तालाब के रूप में तब्दील हो गई हैं. ग्रामीण इलाकों में खरीफ की बाजार दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार, मक्का आदि जल भराव से बर्बादी के मुहाने पर आ गई है. खेतों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने गुरुवार तड़के 14 गेट 3 फीट खोलकर 24000 से अधिक क्यूसेक पानी रिलीज किया है.

कई इलाकें जलमग्न
कई इलाकें जलमग्न (ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें. राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके क्षेत्र का हाल - RAIN IN RAJASTHAN

धौलपुर, बसेड़ी, सैंपऊ एवं राजाखेड़ा उपखंड में करीब 5 हजार एकड़ फसल खरीफ की पूरी तरह से बर्बाद होने की स्थिति पर आ गई है. ग्रामीण इलाकों में आबादियों में पानी घुस रहा है. लोगों के कच्चे पक्के मकान गिरकर धराशाई हो रहे हैं. पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद नदी के आसपास बसे करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट बन सकता है, जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया है.

सड़कों पर भरा पानी
सड़कों पर भरा पानी (ETV Bharat Dholpur)

राजस्थान का मध्य प्रदेश से सड़क संपर्क कटा : कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातोली की पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के भोपाल से निकल कर आ रही पार्वती नदी की पुलिया पर बुधवार शाम के समय अचानक पानी आ गया. पुलिया पर करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले 17 घंटे से अवरुद्ध हो रहा है. राजस्थान का मध्य प्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है.

पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान
पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान (ETV Bharat Dholpur)

करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : जिले में पिछले 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने त्राहि त्राहि मचा दी है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके जल भराव की चपेट में बुरी तरह से आ चुके हैं. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने तड़के 14 गेट 3 फीट खोलकर पानी रिलीज किया है. वहीं, उर्मिला सागर की भी झोली पूरी तरह भर चुकी है. उर्मिला सागर ओवरफ्लो होने की वजह से बुधवार रात प्रशासन ने खनपुरा सड़क मार्ग को काटकर डांग क्षेत्र में पानी निकला है. अन्नदाता की फसल बुरी तरह से बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गई है.

नदी के आसपास बसे ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है. संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और सरपंचों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. पार्वती बांध से पानी रिलीज किए जाने के बाद बाड़ी-बसेड़ी मार्ग के बंद होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है. इसके अलावा कोलारी मालोनी मार्ग और सखवारा मनिया मार्ग पार्वती नदी उफान पर होने की वजह से बंद हो गया है. : राहुल कुमार धाकड़, तहसीलदर

जल भराव की चपेट में ग्रामीण इलाके
जल भराव की चपेट में ग्रामीण इलाके (ETV Bharat Dholpur)

पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश : बारिश के कारण खेत-खलिहान जलाशय, झरना, ताल पोखर सभी लबालब हो चुके हैं. धौलपुर शहर के करीब 40 कॉलोनी तालाब के रूप में तब्दील हो गई हैं. ग्रामीण इलाकों में खरीफ की बाजार दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार, मक्का आदि जल भराव से बर्बादी के मुहाने पर आ गई है. खेतों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने गुरुवार तड़के 14 गेट 3 फीट खोलकर 24000 से अधिक क्यूसेक पानी रिलीज किया है.

कई इलाकें जलमग्न
कई इलाकें जलमग्न (ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें. राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके क्षेत्र का हाल - RAIN IN RAJASTHAN

धौलपुर, बसेड़ी, सैंपऊ एवं राजाखेड़ा उपखंड में करीब 5 हजार एकड़ फसल खरीफ की पूरी तरह से बर्बाद होने की स्थिति पर आ गई है. ग्रामीण इलाकों में आबादियों में पानी घुस रहा है. लोगों के कच्चे पक्के मकान गिरकर धराशाई हो रहे हैं. पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद नदी के आसपास बसे करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट बन सकता है, जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया है.

सड़कों पर भरा पानी
सड़कों पर भरा पानी (ETV Bharat Dholpur)

राजस्थान का मध्य प्रदेश से सड़क संपर्क कटा : कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातोली की पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के भोपाल से निकल कर आ रही पार्वती नदी की पुलिया पर बुधवार शाम के समय अचानक पानी आ गया. पुलिया पर करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले 17 घंटे से अवरुद्ध हो रहा है. राजस्थान का मध्य प्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है.

पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान
पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान (ETV Bharat Dholpur)
Last Updated : Sep 12, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.