ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में भारी बारिश, कई कॉलोनी जलमग्न, शाहपुरा के स्कूल कल रहेंगे बंद - Heavy Rain in Bhilwara

भीलवाड़ा में भारी बारिश के बाद नदी, नाले उफान पर हैं. सबसे ज्यादा शाहपुरा में 105 मिमी बारिश हुई है. शहर की कई कॉलोनियों में पाना भर गया है. बारिश के चलते शाहपुरा जिला कलेक्टर ने 6 सितंबर को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

भीलवाड़ा तेज बारिश
भीलवाड़ा तेज बारिश (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 8:07 PM IST

भीलवाड़ा : जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. शाहपुरा में 105 मिमी बारिश हुई. वहीं, एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. भारी बारिश के चलते कई कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. शाहपुरा जिला कलेक्टर ने 6 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

भीलवाड़ा बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा शाहपुरा में 105 मिमी बारिश हुई है. वहीं, हुरडा मे 75, उम्मेद सागर बांध पर 60, बनेड़ा में 71, रायपुर में 56, मांडल में 47 मिली मीटर बारिश हुई है. बारिश के बाद जिले में बहने वाली बनास, कोठारी, खारी और त्रिवेणी नदी में भारी मात्रा में पानी की आवक हुई है. त्रिवेणी नदी का पानी अजमेर, जयपुर और ब्यावर जिले की प्यास बुझाने वाले प्रमुख बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है. मानसून की बारिश के बाद जलाशयों में भी भारी मात्रा में पानी की आवक हुई है.

इसे भी पढ़ें- भारी बरसात से उफान पर बूंदी की नदियां व तालाब, घरों में घुसा पानी, बाइक के साथ बहे युवक को ग्रामीणों ने बचाया - Heavy Rain in Bundi

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जेतपुरा बांध का निरीक्षण किया. जेतपुरा बांध के चार गेट खोले गए, जिसका पानी त्रिवेणी नदी के माध्यम से बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है. वहीं, जिला कलेक्टर ने जिले के तमाम उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी को बरसात से पानी भराव क्षेत्र का दौरा कर तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं.

डूबने से एक की मौत : शाहपुरा जिले में अत्यधिक बारिश हुई. 20 साल बाद शाहपुरा के रावला घाट की सीढ़ियों की चादर चली, जिसे देखने काफी संख्या में शहरवासी पहुंचे. वहीं, शहर के हर गली मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन गई. जिला कलेक्टर के निर्देश की बाद नगर परिषद के कर्मचारी व सभापति मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं. बरसात के कारण शाहपुरा के लाल घाट में एक युवक डूब गया. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाला. शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हुई तेज बारिश के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने 6 सितंबर को शाहपुरा जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अवकाश घोषित किया है.

भीलवाड़ा : जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. शाहपुरा में 105 मिमी बारिश हुई. वहीं, एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. भारी बारिश के चलते कई कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. शाहपुरा जिला कलेक्टर ने 6 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

भीलवाड़ा बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा शाहपुरा में 105 मिमी बारिश हुई है. वहीं, हुरडा मे 75, उम्मेद सागर बांध पर 60, बनेड़ा में 71, रायपुर में 56, मांडल में 47 मिली मीटर बारिश हुई है. बारिश के बाद जिले में बहने वाली बनास, कोठारी, खारी और त्रिवेणी नदी में भारी मात्रा में पानी की आवक हुई है. त्रिवेणी नदी का पानी अजमेर, जयपुर और ब्यावर जिले की प्यास बुझाने वाले प्रमुख बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है. मानसून की बारिश के बाद जलाशयों में भी भारी मात्रा में पानी की आवक हुई है.

इसे भी पढ़ें- भारी बरसात से उफान पर बूंदी की नदियां व तालाब, घरों में घुसा पानी, बाइक के साथ बहे युवक को ग्रामीणों ने बचाया - Heavy Rain in Bundi

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जेतपुरा बांध का निरीक्षण किया. जेतपुरा बांध के चार गेट खोले गए, जिसका पानी त्रिवेणी नदी के माध्यम से बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है. वहीं, जिला कलेक्टर ने जिले के तमाम उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी को बरसात से पानी भराव क्षेत्र का दौरा कर तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं.

डूबने से एक की मौत : शाहपुरा जिले में अत्यधिक बारिश हुई. 20 साल बाद शाहपुरा के रावला घाट की सीढ़ियों की चादर चली, जिसे देखने काफी संख्या में शहरवासी पहुंचे. वहीं, शहर के हर गली मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन गई. जिला कलेक्टर के निर्देश की बाद नगर परिषद के कर्मचारी व सभापति मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं. बरसात के कारण शाहपुरा के लाल घाट में एक युवक डूब गया. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाला. शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हुई तेज बारिश के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने 6 सितंबर को शाहपुरा जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अवकाश घोषित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.