बेमेतरा: बेमेतरा जिले में बीते दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. भारी बारिश से मोगरा बैराज से शिवनाथ नदी में पानी छोड़ने के कारण बेमेतरा में बहने वाले नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही नदी नाले में बाढ़ होने से जिले के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. जिले के दर्जनों गांव में बारिश का पानी घुस गया है. इससे निचले क्षेत्र के लोगों को जलजमाव से परेशानी हो रही है.
दुर्ग-बेमेतरा, नांदघाट-भाटापारा मार्ग बंद: शिवनाथ नदी में बाढ़ होने के कारण बेमेतरा से दुर्ग मार्ग बंद हो गया है. साथ ही धमधा के पास पुल डूबा हुआ है. शिवनाथ नदी की कई अन्य सहायक नदी भी उफान पर है, जिसके कारण बेमेतरा से दुर्ग मार्ग सुबह से ही बंद है. इसके अलावा बेमेतरा जिला के नांदघाट से भाटापारा जाने वाले मुख्य मार्ग में अमलडीहा सेमरिया घाट में शिवनाथ नदी में बाढ़ है, जिससे आवागमन बंद है. इसके साथ ही बेमेतरा से बेरला मार्ग में अमोरा घाट का पुल डूबने की वजह से मार्ग अवरूद्ध है. बारिश के कारण जलजमाव होने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बस्ती और अस्पताल झील में तब्दील : बेमेतरा जिला के देवकर शहर में बहने वाली सुरही नदी ऊफान पर है. इस कारण सुरही नदी का पानी देवकर के रिहायसी इलाकों में भर गया है. यहां लोगों को घर छोड़ना पड़ रहा है. देवकर के बस्ती में देवकर के अस्पताल में और मुख्य बाजार में बारिश का पानी भरने की वजह से देवकर तालाब में तब्दील हो गया है. यहां गली मोहल्ले में बच्चे नहाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई गणपति पंडालों में भी पानी भर गया है.