— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 15, 2024
पटना : बिहार के 17 जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. पटना मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 17 जिलों में जोरदार बारिश और वज्रपात होगा. इसके लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 15, 2024
बिहार में 17 जिलों में बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने पटना, गया, लखीसराय, मुंगेर, सिवान, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बांका, सहरसा, किशनगंज, गोपालगंज, सारम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नवादा और मधेपुरा में मध्यम दर्जे के मेघ गर्ज तथा वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अंदेशा जताया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 15, 2024
बिहार में बारिश का अलर्ट : बिहार में अगले 7 दिनों का वेदर अपडेट जारी हुआ है. 15 अगस्त से 22 अगस्त तक बारिश के संकेत हैं. 22 अगस्त को पूर्वी बिहार में घनघोर बारिश होगी तो वहीं पश्चिमी बिहार में भी सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. जबकि 15 अगस्त को 17 जिलों में बारिश के संकेत हैं. अगले 3 घंटे इन जिलों के लोगों के लिए काफी सावधान रहने की जरूरत है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 15, 2024
वज्रपात हो तो रखें सावधानी : जब भी वज्रपात हो या गर्जन सुनाई दे तो खुले में न जानें से बचें. खेतों में काम न करें और पेड़ों की शरण न ले. पक्के मकान में ही खुद को सुरक्षित रखें. बिहार में बारिश के बाद गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं.
ये भी पढ़ें-