गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : जिले के पेण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव में मकान गिरने से एक दंपती की मौत हो गई है. कच्चे मकान के गिरने से पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई. गनीमत रही कि गांववालों ने हादसे के बाद मलबे में दबे 8 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस केस दर्ज कर इस घटना की जांच कर रही है.
मकान के गिरने से दंपती की मौत, बच्चा सुरक्षित : यह घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है. जहां पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. 3 अगस्त की देर रात रामगढ़ गांव में एक कच्चा मकान ढह गया. जिसके मलबे में घर में सो रहे पति दिनेश सिंह, पत्नी शारदा सिंह और उनका 8 साल का बच्चा प्रिंस दब गए. तीनो रात लगभग 10:30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मलबे में ही दबे रहे. सुबह जब मलबा हटाकर तीनों को निकाला गया तो पति पत्नि की मौत हो गई थी.
"कल रात तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान घर गिरा है, जिसमें मेरे बुआ फूफा और भाई दब गए. रात 10 बजे करीब घर गिरा था. सुबह 6 बजे के करीब भाई को गांववालों ने निकाला. लेकिन मेरे बुआ फूफा की मौत हो गई है. यदि मकान अच्छा होता तो मेरे बुआ फूफा की जान बच जाती." - अभिलाषा नामदेव, रिश्तेदार
घायल बच्चे का ईलाज जारी : हादसे के बाद मलबे में दबे 8 साल के प्रिंस को आसपास के ग्रामीणों ने सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया. जिसके बाद उसे पौरन इलाज के लिए जीपीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की हालत पहले से बेहतर है.
"रात में ज्यादा बारिश होने की वजह से कच्चा मकान ढह गया है. उसमें दिनेश सिंह और शारदा सिंह की मौत हो गई है, लेकिन 5 साल के उनके बेटे प्रिंस को गांववालों ने सुरक्षित निकाल कर अस्पताल लाया है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. एसपी मैडम इस केस पर निगरानी रखी हुई है. उन्होंने घायल बच्चे के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है और इनके परिवार को जो भी सहायत मिलेगी, वह जल्द से जल्द देने का प्रयास किया जा रहा है." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम
एएसपी ने बच्चे के उचित इलाज के दिए निर्देश : रामगढ़ गांव में घटना की सूचना मिलते ही पेण्ड्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. एएसपी ने पीड़ित पक्ष को उचित मुआवजा देने की बात कही है. साथ ही बच्चे के उचित इलाज की व्यवस्था भी करने के निर्देशित किया है.