पटना : बिहार में आज भयंकर बारिश का पूर्वानुमान है. पटना मौसम विभाग की मानें तो पूरे बिहार में तूफानी बारिश होगी. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक 100 फीसदी तक बारिश का अनुमान है. अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी तो वहीं तीसरे दिन चक्रवात का असर थोड़ा कम रहेगा लेकिन तीसरे दिन भी ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश होगी.
बिहार में तीन दिनों तक घमासान : मौसम विभाग के पैटर्न पर नजर डालें तो पहले दिन यानी आज रात से कल सुबह तक किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (यलो अलर्ट), पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर (ऑरेंज अलर्ट), दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, सिवान, सारण, पटना, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में ऐसी बरसात होगी जैसा न तो सावन में हुई न ही भादों. इस बार बरसात के मौसम के आखिर में चक्रवात के कारण ऐसी स्थिति बन रही है.
दूसरे दिन इन जिलों में होगी तूफानी बारिश : पहले दिन बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास,अरवल और औरंगाबाद में भी बारिश होगी लेकिन उपरोक्त जिलों के मुकाबले थोड़ी कम बारिश होगी. दूसरे दिन यही बादल गया से बांका, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, पटना, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और नवादा की तरफ फैल जाएंगे और लगभग इनकी डेनसिटी एक समान रहेगी. यहां पर लगभग 75 फीसदी तक बारिश की संभावना बन रही है.
तीसरे दिन कमजोर पड़ेगा चक्रवात : तीसरे दिन 28 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बरसात होगी लेकिन पिछले दो दिनों के मुकाबले बारिश कम होगी. हालांकि बिहार के पश्छिमी इलाके में ज्यादा बारिश होगी. शेष जिले में भी बरसात का प्रभाव 50 फीसदी तक हो सकता है. जबकि 29 से 30 सितंबर के बीच तूफान का असर कमजोर पड़ जाएगा और बारिश भी 25 फीसदी से कम होगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 26, 2024
मौसम विभाग का तात्कालिक अलर्ट : मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी चंपारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, अरवल, बांका, मुंगेर, सहरसा, मधुबनी और दरभंगा में मेघ गर्ज और तेज बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को ठनका से बचने के लिए खुले में न जाने की सलाह दी गई है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/8U7xkCTOxL
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 26, 2024
बिहार में गंगा का इलाका बाढ़ प्रभावित : बिहार में पहले से ही गंगा का इलाका बाढ़ से प्रभावित है. ऐसे में तीन दिनों तक भीषण बारिश के पूर्वानुमान से बिहार के हालात खराब होने का अंदेशा है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
- सावधान! बिहार में दिखेगा चक्रवाती तूफान का कहर, कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी - BIHAR WEATHER UPDATE
- बंगाल की खाड़ी उग्र! समुद्र में असामान्य परिस्थितियां, भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त - Heavy Rain
- बिहार में मॉनसून का रिवर्स गियर, 4 दिनों तक झमाझम बारिश, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी - Bihar Cyclone Alert