नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं एक्यूआई पर भी सकारात्मक असर पड़ा है. शनिवार को दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किा गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और अगले दो दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश हुई, जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव से परेशानी का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 100 से 68 फीसदी रहा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह 7:15 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 68 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 80, गुरुग्राम में 85, गाजियाबाद में 50, ग्रेटर नोएडा 68 और नोएडा में एक्यूआई 48 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो मुंडका में 102, नॉर्थ कैंपस डीयू में 115, शादीपुर में 168, एनएसआईटी द्वारका में 55, आईटीओ में 85, आरके पुरम में 56, मंदिर मार्ग में 56 और पंजाबी बाग में एक्यूआई 89 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- असम के सीएम ने गुवाहाटी में भारी बारिश के बीच सभी से घरों के अंदर रहने का किया आग्रह
इसके अलावा आईजीआई एयरपोर्ट में 65, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 57, नेहरू नगर में 65, द्वारका सेक्टर 8 में 68, पटपड़गंज में 63, सोनिया विहार में 70, जहांगीरपुरी 78, रोहिणी में 77, विवेक विहार में 65, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 66, वजीरपुर में 93, ओखला फेज टू में 65, बवाना में 66, श्री अरविंदो मार्ग में 53, बुराड़ी क्रॉसिंग में 72, न्यू मोती बाग में 53, नरेला में 50, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 47, अशोक विहार में 47, मथुरा रोड में 35, सिरी फोर्ट में 48 और अलीपुर में एक्यूआई 40 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जल प्रलय का कहर, गर्भवती महिला को नाव से पहुंचाया गया अस्पताल