नई दिल्लीः राजधानी में रविवार को शुरू हुई रुक-रुककर बारिश का सिलसिला सोमवार को देर शाम तक जारी रहा. इससे मौसम और सुहाना हो गया. दिनभर बारिश का दौर चला. कई इलाकों में मध्यम, तो कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई. इससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई.
बारिश से गलियों से लेकर सड़कें पानी से लबालब भरी रहीं. इतना ही नहीं, राजधानी दिल्ली में सोमवार देर रात तक बारिश हुई. इन इलाकों में इतनी बारिश रिकॉर्ड हुई,. नजफगढ़ 31.5 मिमी, लोदी रोड 13.9 मिमी, सफदरजंग 13 मिमी, पालम 10.8 मिमी, आया नगर 9.4 मिमी,नरेला 7 मिमी, पूसा 3.5 मिमी, रिज 1.2 मिमी,डीयू 0.5 मिमी दर्ज हुई है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, कल सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश होगी. आसमान में काले और घने बादल छाए रहेंगे. दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान, अधिकतम तापमान 32.41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.05 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
इसके अलावा, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.65 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वही दिल्ली में 15 अगस्त को भी दिन भर हल्की और मध्यम बारिश होगी. इस दौरान तापमान इस दौरान अधिकतम तापमान 36.41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.06 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 65 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 60, गुरुग्राम में 82, गाजियाबाद में 48, ग्रेटर नोएडा में 89 और नोएडा में 50 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के न्यू मोती बाग में 146 अंक सबसे अधिक AQI लेवल बना हुआ है, जबकि अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 91, एनएसआईटी द्वारका में 52, मंदिर मार्ग में 55, श्री फुट में 52, आईटीओ में 73, पंजाबी बाग में 77, आया नगर में 54, नॉर्थ कैंपस डीयू में 100, पूसा में 68, नेहरू नगर में 57, द्वारका सेक्टर 8 में 54, पटपड़गंज में 64, अशोक विहार में 55, सोनिया विहार में 65, जहांगीरपुरी में 88, रोहिणी में 60, विवेक विहार में 55, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 83, नरेला में 64, ओखला फेस टू में 70, श्री अरविंदो मार्ग में 56, आनंद विहार में 85, चांदनी चौक में 81 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश के बाद स्कूल के बाहर पानी भरा, बच्चे हो रहे परेशान