कवर्धा: सोमवार की शाम को कवर्धा में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान फिर परेशान हो गए हैं. बैमौसम बारिश के चलते किसानों की पहले ही 90 फीसदी से ज्यादा फसलें खराब हो चुका हैं. थोड़ी बहुत जो फसल बची थी आज हुई बारिश की भेंट चढ़ गई. बारिश और ओलों से सबसे ज्यादा नुकसान रबी फसल लगाने वाले किसानों को हुआ है. जिले में चना और गेहूं सहित उड़द और मूंग की फसलें पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं.
किसानों पर कहर बनकर टूटा मौसम: बीते दिनों भी जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसलें तबाह हो चुकी है. गेहूं, चना, उड़द, मूंग, की फसल पूरी तरह से खराब हो चुका है. जिन किसानों से अपने खेतों में सब्जियां लगा रखी थी. सब्जियों की खेती भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है. किसानों की जो भी थोड़ी बहुत फसल बची थी वो आज हुई बारिश में बर्बादी की भेंट चढ़ गई.
किसानों को अब मुआवजे की दरकार: किसानों को अब इस बात की चिंता है कि उनकी खराब हो चुकी फसलों का मुआवजा सरकार जल्दी से जल्दी दे. खुद सीएम विष्णुदेव साय ने भी कहा था कि किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार उनके साथ खड़ी है. प्रशासन ने सर्वे का काम भी पूरा कर रिपोर्ट भेज दिया है. उम्मीद है जल्द ही किसानों को मुवावजे की राशि मिल जाएगी.