लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है. खास तौर पर सरसों और गेहूं बोने वाले किसानों के लिए बारिश आफत बन गई है. अब सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर किसानों को नुकसान की भरपाई अधिकारियों को करनी होगी, वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने जनहानि पर अपनी संवेदना जताई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात प्रदेश में खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. उन्हाेंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है, ताकि 24 घंटे में अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके.
अफसरों को कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
इतना ही नहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही न करने की हिदायत दी है. उन्हाेंने कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 2 मार्च तक 50 जिलों के सात हजार से अधिक किसानों ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है. सर्वे पूरा होने के बाद फसलों के नकुसान का मुआवजा बीमा कंपनियों के साथ राजस्व विभाग से भी दिया जाएगा. वहीं राहत विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से अति आवश्यक कार्य पर ही घर से निकलने की अपील की है.
खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी
वहीं राहत विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले 3 घंटे में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर और उन्नाव में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे होने की आशंका जताई है. ऐसे में विभाग ने लोगों को घरों से बहुत जरूरत होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके.
लखीमपुर खीरी में आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत: लखीमपुर खीरी तहसील सदर के गांव अटवा में उस समय कोहराम मच गया जब बुजुर्ग राम सागर (उम्र 70) अपने दरवाजे पर बैठा था, तभी अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिर गई और बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत से घर में कोहरा मच गया. काफी देर तक तो परिवार के लोगों की समझ में ही कुछ नहीं आया कि यह सब अचानक कैसे हो गया. लोगों ने देखा कि तो रामसागर के शरीर पर कई जगह जले के निशान पड़े थे. लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है.