देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को भी बारिश का सिलसिला कई जिलों में जारी रहेगा. राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. बुधवार को खास तौर पर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो रही है. वहीं आज मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में भी राजधानी देहरादून समेत पौड़ी जिले को तेज बारिश की संभावना में रखा गया है.
कुमाऊं मंडल में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपद में तेज बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है. यानी कुमाऊं में अल्मोड़ा को छोड़कर बाकी सभी पांच जिलों को येलो अलर्ट में रखा गया है. उधर अल्मोड़ा जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है. दूसरी तरफ गढ़वाल मंडल में देहरादून और पौड़ी में येलो अलर्ट रखा गया है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है.
राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और काले बादलों के बीच बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों पर सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. चार धाम रूट पर इस स्थिति को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. नदियों में बारिश के कारण जल स्तर बढ़ सकता है. लिहाजा नदियों के किनारे न जाने और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस समय विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक कई जगहों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश होने की बात कही है.
पढ़ें-टिहरी में भारी बारिश ने बरपाया कहर, भूस्खलन से 8 मवेशी मलबे में दबे, बचाव राहत कार्य तेज