देहरादून: उत्तराखंड में रूक-रूक कर मानसून की बौछार जारी है. बारिश होने से चारों ओर हरियाली छा गई है. सूखे जल स्रोत फिर से रिचार्ज हो गए हैं. पहाड़ों पर झरने फूट गए हैं. जबकि, कोहरे या धुंध की चादर घाटियों में छाई नजर आ रही है. जिससे नजारा खूबसूरत हो गया है, लेकिन बारिश से काफी नुकसान भी हो रहा है. अगर कल यानी 17 जुलाई की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जुलाई को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ जगहों और बाकी जिलों के ज्यादातर इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. जबकि, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. लिहाजा, इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
Weather Forecast/Warning for Uttarakhand dated 16.07.2024 pic.twitter.com/y6i4muUVZm
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 16, 2024
इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में चट्टान खिसकने और भूस्खलन होने की चेतावनी दी है. साथ ही नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है. कच्चे मकान, निर्माणाधीन भवन, दीवार और झोपड़ियों के ढहने के साथ संवेदनशील ढांचों को क्षति पहुंचने की भी आशंका जताई है.
देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम: अगर देहरादून के मौसम की बात करें तो 17 जुलाई को आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से लेकर मध्यम बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं. कुछ इलाकों में एक या दो दौर तेज बारिश की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आस पास रहेगा.
ये भी पढ़ें-