जयपुर. मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उदयपुर , डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद में तेज बारिश की संभावना है. जबकि बाड़मेर , जोधपुर , नागौर , सीकर , झुंझुनूं , जयपुर , दौसा , अलवर , भरतपुर , धौलपुर , करौली , सवाई माधोपुर , अजमेर , टोंक , भीलवाड़ा , बूंदी , कोटा , बारां , झालावाड़ , चित्तौड़गढ़ , पाली , जालोर और सिरोही जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा इसके बाद 10 सितंबर से बारिश में राहत मिलने के आसार रहेंगे.
प्रतापगढ़ में तीन की मौत : शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. यहां परिवार की दो बालिकाएं और एक पुरुष आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. घंटाली थाना क्षेत्र के महुवाल गांव में यह हादसा पेश आया था. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की इत्तला मिलते ही थाना अधिकारी सोहनलाल और तहसीलदार अपूर्व गौतम मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य खेत में घास हटाने का काम कर रहे थे, इसी दौरान उन पर बिजली गिर गई.
#WATCH अजमेर, राजस्थान: भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
(वीडियो आनासागर चौपाटी और हाथी बात जयपुर रोड से है।) pic.twitter.com/VrtX5DPFbF
अजमेर में हालात चुनौतीपूर्ण : अजमेर संभाग मुख्यालय पर भी फिलहाल बारिश के हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी अजमेर में भारी बारिश के बाद जलभराव वाले विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया.
अजमेर में भारी बारिश के बाद जलभराव वाले विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया।
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 6, 2024
सभी विभाग के अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा।#Ajmer pic.twitter.com/Rg3G1U8pG4
अजमेर में जारी लगातार बारिश के बाद आनासागर के चैनल गेट से निकलने वाले पानी ने यहां जल भराव के हालात पैदा कर दिए हैं. ब्रह्मपुरी का नाला ओवरफ्लो होकर बह रहा है, इसके कारण आगरा गेट को जोड़ने वाले जयपुर रोड पर पानी भर गया है. बजरंग गढ़ से सोनी जी की नसिया तक का रास्ता ऐतिहातन बंद कर दिया गया है. मिट्टी के कट्टे लगाकर पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा रहा है. सिविल डिफेन्स की टीम मौके पर नजर रखे हुए है. शहर के स्कूलों में ऐतिहातन दो दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.
करौली में भी जारी है बरसात : करौली में अब बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिला मुख्यालय पर साइनाथ खिड़किया क्षेत्र में प्राचीन परकोटे की दीवार ढह गई. क्षतिग्रस्त परकोटे का मलबा पाटौर पोश घर पर गिर गया. गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया. मलबे से पाटौर पोश घर की छत की पट्टियां टूट गई. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. अल सुबह 3 बजे की घटना बताई जा रही है. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. क्षेत्र के लोगों से सावधान और सुरक्षित स्थान पर रहने की समझाइश की. वहीं करौली में नाले के बहाव में कार बह गई, गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया. SDRF टीम मौके पर पहुंची, सिविल डिफेंस टीम और पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवार दोनों लोग सुरक्षित निकाले. जिला मुख्यालय पर होली खिड़किया केशवपुरा मार्ग पर राधेश्याम फार्म हाउस क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. उधर करौली में जारी बारिश से हिंडौन शहर के बाजारों में पानी भरने की खबरे सामने आई है.
कोटा में बारिश जारी : कोटा शहर सहित ग्रामीण अंचल में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. कोटा में पिछले 24 घंटे में 9 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. बैराज के 2 गेट खोलकर करीब 10 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. हालांकि सोयाबीन, उड़द सहित कई फसलों की सेहत के लिए यह बारिश अच्छी नहीं है.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 07 सितम्बर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 7, 2024
🔷पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है| पूर्वी राजस्थान के अजमेर, दौसा, बांसवाडा व राजसमन्द जिलों में कहीं कहीं अतिभारी pic.twitter.com/peanBqeKkE
यह रहा बीते 24 घंटे का हाल : पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान के अजमेर, दौसा, बांसवाडा और राजसमन्द जिलों में कहीं कहीं अतिभारी बारिश के आसार है. जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश लोहारिया ,बांसवाड़ा में 169 मि.मी. और पश्चिमी राजस्थान के रायपुर पाली में 102 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री बीकानेर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया.
बीसलपुर में खोले गए चार गेट : बीसलपुर बांध में लगातर हो रही है पानी की आवक के बाद बांध का जलस्तर 315.50 RL मीटर चल रहा है. त्रिवेणी नदी भी 4.30 मीटर के वेग से बह रही है. बांध के 4 गेटों को 3-3 मीटर खोला गया है. फ़िलहाल बांध के 4 गेटों से 72120 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.
जवाई बांध में पानी की आवक जारी : पाली जिले के सुमेरपुर में स्थित जवाई बांध में पानी की आवक जारी रहने से आमजन के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. शनिवार सुबह बांध का जलस्तर 3088.25 एमसीएफटी के साथ 40.15 फीट दर्ज हुआ है. अभी भी बांघ करीबन 21 फीट खाली है. बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है. बांध में पानी की आवक जवाई के सहायक सेई बाँध हो रही है. जिसके कारण बांध के गेज में बढ़ोतरी हुई है.