पटना: बिहार में लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद अब कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राजधानी पटना समेत कई जगहों पर मानसून का प्रभाव बना हुआ है. पटना के कुछ भाग में जहां हलकी बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि कुछ जिलों में बिजली के साथ झमाझम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 14, 2024
इस जिले में हुई सर्वाधिक बारिश: बिहार में बीते 24 घंटों के अंदर कई जेलों में बारिश देखने को मिली है. बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर लखीसराय के हलसी में 125.2 मिमी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. हालांकि बीते रविवार को कई जगहों पर धूप भी देखने को मिली. वहीं शाम होते ही मौसम ने करवट ली, जिसके बाद आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 14, 2024
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी?: पटना मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में 17 जुलाई तक बारिश होने की आशंका है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ जिलों में बारिश कम होगी और वहां धूप देखने को मिलेगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 14, 2024
बिहार में यहां रहा सबसे अधिक तापमान: बता दें कि रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सीतामढ़ी पुपरी में 37.4 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक अधिकतम तापमान देखने को मिला है. साथ ही आज पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल डेरा डाले रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर बिजली के साथ हल्की बुंदाबांदी की संभावना है.