दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से जनहानि भी सामने आई है. बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत की बात सामने आई है. दरियागंज इलाके में बारिश के कारण निजी स्कूल की दीवार गिरने से पांच कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, पांच गाड़ियां दीवार के बाहर खड़ी थीं. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात करीब 9 बजे घटी, जिसके बाद 5 फायर टेंडर और एनडीआरएफ भी घटनास्थल पर पहुंचे. मशक्कत के बाद मलबे से एक व्यक्ति का शव निकाला गया. इसके अलावा भी पेड़ गिरने की घटना हुई है. इस तरह फायर सर्विस को घटना की 50 कॉल प्राप्त हुई है.
दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें लबालब, जगह-जगह जाम, 24 घंटे में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत - rain in delhi - RAIN IN DELHI
Published : Aug 1, 2024, 8:59 AM IST
|Updated : Aug 1, 2024, 1:44 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को हुई भारी से बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया, जिसके बाद मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. वहीं गुरुवार को भी बारिश होने के आसार जताए हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम से रात तक करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई. जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश से तापमान और एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
LIVE FEED
बारिश के कारण 8 लोगों की मौत
कई स्थानों पर जलभराव की समस्या
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की इमारत में जमा पानी को बाहर निकाला जा रहा है. राजधानी में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है
दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली में सभी दिशाओं से बादल छा गए हैं, जिससे दिल्लीवासियों को जरूरत न होने पर यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. आईएमडी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया, "सभी चार क्षेत्रों से बादल दिल्ली में एकत्रित हो गए हैं. व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक जाम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर एनएफसी रेड लाइट के पास एक बस खराब हो जाने से भारी जाम लगा हुआ था. इस रास्ते पर जाने से बचें और किसी अन्य रास्ते का इस्तेमाल करें. वहीं बीती रात कई अंडरपास में पानी भर गया था. जिसे निकाल दिया गया है. अब रास्ता साफ है.
कई इलाकों में अब भी जलभराव
दिल्ली में बुधवार रात भारी बारिश के कारण कई जगह अब भी जलभराव है. वीडियो आईटीओ से है, जहां अब भी सड़क पानी लगा हुआ है.
दिल्ली के सभी स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मंत्री आतिशी ने देर रात इस बारे में आदेश जारी किया है. इसमें प्राइवेट और सरकार सभी स्कूल शामिल हैं.
दरियागंज में स्कूल की दीवार गिरी
भारी बारिश के कारण दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई. इस घटना में दीवार के आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा.
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को हुई भारी से बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया, जिसके बाद मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. वहीं गुरुवार को भी बारिश होने के आसार जताए हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम से रात तक करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई. जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश से तापमान और एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
LIVE FEED
बारिश के कारण 8 लोगों की मौत
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से जनहानि भी सामने आई है. बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत की बात सामने आई है. दरियागंज इलाके में बारिश के कारण निजी स्कूल की दीवार गिरने से पांच कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, पांच गाड़ियां दीवार के बाहर खड़ी थीं. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात करीब 9 बजे घटी, जिसके बाद 5 फायर टेंडर और एनडीआरएफ भी घटनास्थल पर पहुंचे. मशक्कत के बाद मलबे से एक व्यक्ति का शव निकाला गया. इसके अलावा भी पेड़ गिरने की घटना हुई है. इस तरह फायर सर्विस को घटना की 50 कॉल प्राप्त हुई है.
कई स्थानों पर जलभराव की समस्या
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की इमारत में जमा पानी को बाहर निकाला जा रहा है. राजधानी में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है
दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली में सभी दिशाओं से बादल छा गए हैं, जिससे दिल्लीवासियों को जरूरत न होने पर यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. आईएमडी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया, "सभी चार क्षेत्रों से बादल दिल्ली में एकत्रित हो गए हैं. व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक जाम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर एनएफसी रेड लाइट के पास एक बस खराब हो जाने से भारी जाम लगा हुआ था. इस रास्ते पर जाने से बचें और किसी अन्य रास्ते का इस्तेमाल करें. वहीं बीती रात कई अंडरपास में पानी भर गया था. जिसे निकाल दिया गया है. अब रास्ता साफ है.
कई इलाकों में अब भी जलभराव
दिल्ली में बुधवार रात भारी बारिश के कारण कई जगह अब भी जलभराव है. वीडियो आईटीओ से है, जहां अब भी सड़क पानी लगा हुआ है.
दिल्ली के सभी स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मंत्री आतिशी ने देर रात इस बारे में आदेश जारी किया है. इसमें प्राइवेट और सरकार सभी स्कूल शामिल हैं.
दरियागंज में स्कूल की दीवार गिरी
भारी बारिश के कारण दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई. इस घटना में दीवार के आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा.