मुंगेली: बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली उसके बाद मुंगेली में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई. लोरमी समेत 100 से ज्यादां गांवों की बिजली गुल हो गई. बिजली चले जाने से बोर्ड परीक्षार्थी काफी परेशान दिखे. कई जगह पेड़ गिर गए.
तापमान में गिरावट : अचानक हुई बारिश और आंधी तूफान से आंधी तूफान से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से कई जगहों पर बड़े छोटे पेड़ गिर गए. बारिश से अच्छा ये रहा कि तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
स्टूडेंट्स हुए परेशान: इन दोनों छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से और 12वीं बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू हो चुका है. बुधवार को मौसम में बदलाव के कारण अचानक हुई बारिश से कई गांवों की बिजली चली गई जिससे परीक्षार्थियों को खासी उठानी पड़ी.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त होगी. कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. आज मौसम ड्राई रहेगा. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. बुधवार को राजनांदगांव में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी. यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया.