श्रीगंगानगर. जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसा में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक दूर जा गिरी और कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
श्रीकरनपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि लालेवाला गांव के पेट्रोल पंप के पास एक कार और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अन्य युवक और कार में सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को पास ही के सरकारी अस्पताल लाया गया. सीओ संजीव चौहान ने बताया कि कार में सवार लोग गांव लालपुरा में सतसंग के लिए जा रहे थे. जैसे ही कार गांव लालवाला के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो कार के आगे चल रही बाइक पेट्रोल पंप की ओर मुड़ गई.
इसी दौरान इस बाइक को बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार घुमाई, तो सामने से आ रही बाइक से जा टकराई. इस बाइक पर पिता-पुत्र और भतीजा तीन लोग सवार थे. कार की रफ्तार तेज थी. ऐसे में बाइक टक्कर के बाद काफी दूर जा गिरी. इस हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र मौके पर ही मौत का शिकार हो गए. जबकि उनका भतीजा और कार में सवार पांच लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद सभी 6 घायलों को श्रीगंगानगर के लिए रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर करणपुर सीओ संजीव चौहान और घमुड़वाली एसएचओ पृथ्वीराज, रिडमलसर चौकी प्रभारी सुभाष कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक पिता-पुत्र 66 LNP गांव के बताए जा रहे हैं.