जयपुर. प्रदेश का तापमान देश में रिकॉर्ड बना रहा है. 16 मई को राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 46.03 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बाड़मेर का तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. जालौर, चूरू, जैसलमेर, पिलानी और वनस्थली का तापमान भी इस दौरान 45 डिग्री के पार रहा. जबकि करौली, फतेहपुर, संगरिया, अंता-बांरा, धौलपुर, जोधपुर, कोटा और जयपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ज्यादा रहा. प्रचंड गर्मी के इस दौर में प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान जहां 42 से 46 डिग्री के मध्य है, तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 27 से लेकर 35 डिग्री तक जा पहुंचा है. बीती रात फलोदी में सीजन की सबसे गर्म रात रही. यहां न्यूनतम तापमान ही 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो यहां के सामान्य रात के तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा.
इन शहरों में तापमान रहा 45 डिग्री के पार :-
- गंगानगर : 46.3 डिग्री सेल्सियस
- बाड़मेर : 46 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर : 45.5 डिग्री सेल्सियस
- चूरू : 45.3 डिग्री सेल्सियस
- वनस्थली : 45.1 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी : 45.1 डिग्री सेल्सियस
- जालोर : 45.1 डिग्री सेल्सियस
पढ़ें: राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, मानसून को लेकर मिली खुशखबरी, वक्त से पहले होगी एंट्री
हीट वेव ने किया बेहाल : प्रदेश में हीटवेव और तपन से आमजन बेहाल हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले एक सप्ताह गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन लू चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में हीट वेव के अलर्ट के बीच आने वाले 72 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक का इजाफा होगा. इस बीच पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बन रहे एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हवा उल्टी घूमेगी और वायुमण्डल की दो परतों के दरमियान हवा की आवाजाही कम होने से तापमान में बढ़ोतरी का कारण बनेगी. राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में आज और कल अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के मध्य रहेगा और भीषण लू प्रभाव नजर आएगा. इसी के साथ जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की आशंका है.
इन जिलों में सतर्क रहने की सलाह : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में IMD ने 21 मई तक झुलसाने वाली भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर में आज हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है , जबकि जैसलमेर, जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 18 मई को चूरू, जैसलमेर, जोधपुर में हीटवेव और तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, दौसा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, नागौर, गंगानगर और बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह 19 मई को चूरू, भरतपुर, अलवर में ऑरेंज अलर्ट, जबकि दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर में तेज गर्मी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान चलने वाली हीटवेव से बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष अलर्ट भी जारी किया है, उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई है.
पढ़ें: प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप, जानिए लू लगने के कारण, लक्षण और घरेलू नुस्खे
इधर, हीटवेव की चपेट में जोधपुर : मौसम विभाग ने 23 मई तक जोधपुर शहर में हीटवेव का अलर्ट जारी कर रखा है. शुक्रवार को इसका असर भी देखने को मिला है, सुबह से ही गर्मी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. 12 बजने से पहले ही अधीककतम तापमान 43 डिग्री जा पहुंचा. हीट वेव के अलर्ट के चलते शिक्षा विभाग ने भी निजी स्कूलों को अनिवार्य रूप से शुक्रवार से छुट्टियां करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
जैसलमेर, बाड़मेर व फलौदी भी तप रहा: जोधपुर संभाग में प्रचंड गर्मी केवल जोधपुर शहर में ही नहीं है. संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर, फलौदी व बालोतरा में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. अगले सात दिन पूरे पश्चिमी राजस्थान में तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है.
शिकायत पर स्कूलों को छुट्टी के लिए किया पाबंद : सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो चुके हैं. लेकिन शहर में कई निजी विद्यालय बच्चों को अभी भी बुला रहे हैं . इसको लेकर शिक्षा विभाग मे शिकायत के बाद प्राइवेट स्कूल 17 से तीस जून तक किसी भी छात्र को नहीं बुलाएंगे. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूलसिंह ने बताया कि आदेशों की पालना नहीं करने पर कार्रवाई होगी.