ETV Bharat / state

इस साल ज्यादा होगी गर्मी!, बचाव के लिए जानिए डॉक्टर के टिप्स - heat wave in faridabad - HEAT WAVE IN FARIDABAD

Heat Wave in Faridabad: फरीदाबाद प्रशासन ने इस बार गर्मी और लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन एके यादव ने बताया कि भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए क्या करना चाहिए. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Heat Wave in Faridabad
Heat Wave in Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 1:50 PM IST

Updated : May 2, 2024, 4:53 PM IST

Heat Wave in Faridabad

फरीदाबाद: देश के कुछ हिस्सों में गर्मी से तापमान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हरियाणा के फरीदाबाद में लोगों को हीटवेव से बचने के लिए जगह-जगह जागरूक किया जा रहा है. मौसम विभाग ने इस साल ज्यादा गर्मी और लू चलने का अंदेशा जताया है. जिसके चलते लोग डिहाईड्रेशन के शिकार हो रहे हैं. सड़कों पर लोग छाता लेकर नजर आने लगे हैं. सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन एवं हीट स्ट्रोक के नोडल अधिकारी डॉक्टर ए के यादव ने डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कई टिप्स दिए और बताया कि जनता को पोस्टर और बैनर के जरिए जागरूक किया जा रहा है.

गर्मी से बचाव के प्रयास: उन्होंने बताया कि शहर में पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. ताकि गर्मी के समय में लोगों को परेशानी न हो. गर्मी के कारण बीमार होने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जा रहे हैं. यदि गर्मी में किसी भी व्यक्ति को लू लग जाती है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाकर ही अपना इलाज करवाना चाहिए. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

लू से ऐसे करें अपना बचाव: डॉक्टर ए के यादव ने बताया कि भीषण गर्मी में दोपहर के समय अधिक श्रम वाली गतिविधियां न करें. उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न करें. यदि दिन का तापमान अधिक हो उस दौरान खाना पकाने से बचें. रसोई घर को हवादार बनाएं रखने के लिए खिड़की व दरवाजे खुले रखें. शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये शरीर को निर्जलित करते हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के मजदूरों ने महंगाई को बताया चुनावी मुद्दा, बोले- नेता सिर्फ वादे करते हैं, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: आग उगलेगा सूरज! हरियाणा में गर्मी का प्रकोप, जानें कैसा रहेगा मई महीने में मौसम - Haryana Weather Update

Heat Wave in Faridabad

फरीदाबाद: देश के कुछ हिस्सों में गर्मी से तापमान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हरियाणा के फरीदाबाद में लोगों को हीटवेव से बचने के लिए जगह-जगह जागरूक किया जा रहा है. मौसम विभाग ने इस साल ज्यादा गर्मी और लू चलने का अंदेशा जताया है. जिसके चलते लोग डिहाईड्रेशन के शिकार हो रहे हैं. सड़कों पर लोग छाता लेकर नजर आने लगे हैं. सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन एवं हीट स्ट्रोक के नोडल अधिकारी डॉक्टर ए के यादव ने डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कई टिप्स दिए और बताया कि जनता को पोस्टर और बैनर के जरिए जागरूक किया जा रहा है.

गर्मी से बचाव के प्रयास: उन्होंने बताया कि शहर में पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. ताकि गर्मी के समय में लोगों को परेशानी न हो. गर्मी के कारण बीमार होने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जा रहे हैं. यदि गर्मी में किसी भी व्यक्ति को लू लग जाती है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाकर ही अपना इलाज करवाना चाहिए. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

लू से ऐसे करें अपना बचाव: डॉक्टर ए के यादव ने बताया कि भीषण गर्मी में दोपहर के समय अधिक श्रम वाली गतिविधियां न करें. उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न करें. यदि दिन का तापमान अधिक हो उस दौरान खाना पकाने से बचें. रसोई घर को हवादार बनाएं रखने के लिए खिड़की व दरवाजे खुले रखें. शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये शरीर को निर्जलित करते हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के मजदूरों ने महंगाई को बताया चुनावी मुद्दा, बोले- नेता सिर्फ वादे करते हैं, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: आग उगलेगा सूरज! हरियाणा में गर्मी का प्रकोप, जानें कैसा रहेगा मई महीने में मौसम - Haryana Weather Update

Last Updated : May 2, 2024, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.