चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. दिन में जहां जून जैसी गर्मी पड़ रही है, तो रात को लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. हरियाणा के 6 जिले ऐसे हैं. जहां दिन तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. हरियाणा का अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ जिले में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसके अलावा हरियाणा में न्यूनतम तापमान हिसार में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का तापमान कम होगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत समेत हरियाणा के मैदानी इलाकों में पाला पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तक हरियाणा का तापमान 7 से 8 डिग्री तक गिर सकता है. फिलहाल इस हफ्ते मौसम साफ रहने के आसार हैं. दिन में कड़ी धूप की वजह से तापमान 38 डिग्री के पार है, तो वहीं रात के वक्त ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 19-10-2024 pic.twitter.com/Y0Zjxr2gew
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) October 19, 2024
हरियाणा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा: एक तरफ हरियाणा का मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. तो दूसरी तरफ हरियाणा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. जिले के ज्यादातर जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI काफी खराब श्रेणी में पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कैथल, करनाल जिले की हवा सबसे खराब रही. यहां का एक्यूआई 300 से अधिक रिकॉर्ड किया गया है. माना जा रहा है पराली जलाने की वजह से प्रदूषण अचानक से बढ़ा है.