ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, 25 जिलों में पारा 40 पार, रेड और ऑरेंज अलर्ट - MP HEAT WAVE ALERT

नौतपा के तीसरे दिन एमपी के कई जिलों में पारा हाई है. भयानक गर्मी ने आम जनजीवन पर असर डाला है. राजधानी भोपाल में तापमान 45 के पार है. बता दें प्रदेश के 25 जिलों में आग बरस रही है. अगले चार दिनों तक प्रदेश वासियों को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलते नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

MP HEAT WAVE ALERT
एमपी में प्रचंड गर्मी (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 5:00 PM IST

भोपाल। नौतपा में मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में आग बरस रही है. सूरज की तेज तपिश और कई शहरों में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं. राजधानी भोपाल में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. यह 40 सालों में दूसरी बार है कि इतनी गर्मी पड़ी है. हालांकि अभी अगले चार दिनों तक इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही. मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को दोपहर में घर से न निकलने और विशेष सर्तकता बरतने की सलाह दी है.

MP HEATWAVE ALERT
मौसम वैज्ञानिक ने जारी किया एमपी में मौसम का हाल (ETV Bharat)

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम केन्द्र की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया बताया कि 'राजस्थान के रेगिस्तान से गर्म हवाएं मध्य प्रदेश के शहरों को और गर्म कर रहा है. हालांकि यह हवाएं अपना रूख बदल रही हैं. पहले जहां ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 47 तक पहुंच गया था. वहीं अब भोपाल, रायसेन, विदिशा, इंदौर क्षेत्र में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है. मालवांचल और ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड इलाकों में गर्मी का दौर जारी रहेगा.

इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़ इलाकों में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा जा सकता है. तेज लू भी चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद इन जिलों में गर्मी में हल्की राहत मिलेगी.

SEVERE HEAT IN 25 DISTRICTS OF MP
मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट (ETV Bharat)

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, आगर मालवा जिलों के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तापमान 43 डिग्री से ज्यादा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई से इन जिलों में तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी जिलों में लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है. यदि बहुत जरूरी न हो तो दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें.

RED AND ORANGE ALERT IN MP
भीषण गर्मी से कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट (ETV Bharat)

यहां पढ़ें

जमकर कहर बरपा रहा नौतपा, रतलाम सहित इन जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट

MP में बरस रही आग, भीषण गर्मी में पेड़ों से टपक रहे चमगादड़, हीटवेव से सैकड़ों पक्षियों की मौत -

एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तापमान 45 पार

प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है. प्रदेश के दमोह, खजुरोह, नौगांव, सागर, टीकमगढ़, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, खंडवा, खरगौन, शिवपुरी में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. रायसेन में रात का तापमान भी 34.8 डिग्री पहुंच गया. जो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा रात का तापमान था.

प्रदेश के इन स्थानों पर सबसे गर्म रात

रायसेन-34.8

भोपाल-32.7

शाजापुर-32.3

गुना-31.4

सीधी-31.4

भोपाल। नौतपा में मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में आग बरस रही है. सूरज की तेज तपिश और कई शहरों में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं. राजधानी भोपाल में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. यह 40 सालों में दूसरी बार है कि इतनी गर्मी पड़ी है. हालांकि अभी अगले चार दिनों तक इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही. मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को दोपहर में घर से न निकलने और विशेष सर्तकता बरतने की सलाह दी है.

MP HEATWAVE ALERT
मौसम वैज्ञानिक ने जारी किया एमपी में मौसम का हाल (ETV Bharat)

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम केन्द्र की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया बताया कि 'राजस्थान के रेगिस्तान से गर्म हवाएं मध्य प्रदेश के शहरों को और गर्म कर रहा है. हालांकि यह हवाएं अपना रूख बदल रही हैं. पहले जहां ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 47 तक पहुंच गया था. वहीं अब भोपाल, रायसेन, विदिशा, इंदौर क्षेत्र में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है. मालवांचल और ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड इलाकों में गर्मी का दौर जारी रहेगा.

इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़ इलाकों में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा जा सकता है. तेज लू भी चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद इन जिलों में गर्मी में हल्की राहत मिलेगी.

SEVERE HEAT IN 25 DISTRICTS OF MP
मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट (ETV Bharat)

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, आगर मालवा जिलों के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तापमान 43 डिग्री से ज्यादा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई से इन जिलों में तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी जिलों में लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है. यदि बहुत जरूरी न हो तो दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें.

RED AND ORANGE ALERT IN MP
भीषण गर्मी से कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट (ETV Bharat)

यहां पढ़ें

जमकर कहर बरपा रहा नौतपा, रतलाम सहित इन जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट

MP में बरस रही आग, भीषण गर्मी में पेड़ों से टपक रहे चमगादड़, हीटवेव से सैकड़ों पक्षियों की मौत -

एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तापमान 45 पार

प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है. प्रदेश के दमोह, खजुरोह, नौगांव, सागर, टीकमगढ़, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, खंडवा, खरगौन, शिवपुरी में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. रायसेन में रात का तापमान भी 34.8 डिग्री पहुंच गया. जो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा रात का तापमान था.

प्रदेश के इन स्थानों पर सबसे गर्म रात

रायसेन-34.8

भोपाल-32.7

शाजापुर-32.3

गुना-31.4

सीधी-31.4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.