ETV Bharat / state

यूपी में गर्मी अभी से दिखाने लगी तेवर; प्रयागराज सबसे गर्म, अगले 48 घंटे में बारिश का अलर्ट - Prayagraj hottest district

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश पर पड़ रहा है. कई शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:30 AM IST

प्रयागराज : वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश पर पड़ रहा है. कई शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अगले 48 घंटे में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में किसानों और खेती पर संकट बना हुआ है. मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक फिलहाल हल्की ठंडी बरकरार रहेगी, लेकिन अप्रैल से भीषण गर्मी शुरू होगी.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन गुरुवार को कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पारा भी उछाल ले रहा है. प्रयागराज के बाद आगरा गर्मी के मामले में दूसरे स्थान पर रहा.

प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को भी मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

गोरखपुर : यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी : काशी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज : संगमनगरी में न्यूनतम तापमान 16डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा : ताजनगरी में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में किसानों पर आफत का अलर्ट: 13-14 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, फसलों को हो सकता है नुकसान

यह भी पढ़ें : मौसम अलर्टः अगले हफ्ते से पसीना निकालेगी गर्मी, तीन से पांच डिग्री तक बढ़ेगा पारा

प्रयागराज : वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश पर पड़ रहा है. कई शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अगले 48 घंटे में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में किसानों और खेती पर संकट बना हुआ है. मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक फिलहाल हल्की ठंडी बरकरार रहेगी, लेकिन अप्रैल से भीषण गर्मी शुरू होगी.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन गुरुवार को कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पारा भी उछाल ले रहा है. प्रयागराज के बाद आगरा गर्मी के मामले में दूसरे स्थान पर रहा.

प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को भी मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

गोरखपुर : यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी : काशी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज : संगमनगरी में न्यूनतम तापमान 16डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा : ताजनगरी में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में किसानों पर आफत का अलर्ट: 13-14 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, फसलों को हो सकता है नुकसान

यह भी पढ़ें : मौसम अलर्टः अगले हफ्ते से पसीना निकालेगी गर्मी, तीन से पांच डिग्री तक बढ़ेगा पारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.