ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार ट्रांसजेंडर व्यक्ति संरक्षण अधिनियम 2019 के नियमों में करेगी संशोधन, जानें वजह - Nainital High court - NAINITAL HIGH COURT

नैनीताल हाईकोर्ट में आज ट्रांसजेंडर के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में नाम और लिंग परिवर्तन से इनकार करने के मामले में सुनवाई हुई. इसी बीच कोर्ट ने राज्य सरकार को ट्रांसजेंडर व्यक्ति संरक्षण अधिनियम, 2019 की नियमावली में संशोधन करने का निर्देश दिया.

NAINITAL HIGH COURT
नैनीताल हाईकोर्ट (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 4:08 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में नाम और लिंग परिवर्तन से इनकार करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड के फैसले को रद्द करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को ट्रांसजेंडर व्यक्ति संरक्षण अधिनियम, 2019 की नियमावली में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं.

हल्द्वानी निवासी एक ट्रांसजेंडर ने दायर की थी याचिका: निर्णय में कहा गया है कि कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों की मान्यता को अनिवार्य रूप से लागू करने पर जोर दिया जाए. मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई. मामले के अनुसार हल्द्वानी निवासी एक ट्रांसजेंडर ने याचिका दायर कर कहा था कि पहले वह लड़की के नाम से जाना जाता था. 2020 में दिल्ली के अस्पताल में यौन पुनर्मूल्यांकन सर्जरी (Sexual Reassignment Surgery) कराई और कानूनी तौर पर अपना नाम और लिंग बदल लिया.

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अस्वीकार किया था अनुरोध: ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 7 के तहत जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल की ओर से जारी पहचान पत्र रखने के बावजूद, उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों में अपना नाम और लिंग अपडेट करने के उनके अनुरोध को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया था. बोर्ड ने हवाला दिया कि ये मामला उसके विनियमों के अध्याय-12 के खंड 27 के अंतर्गत नहीं आता है, जो केवल उन नामों में बदलाव की अनुमति देता है जो अश्लील या अपमानजनक हैं.

न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने सुनवाई के बाद आदेश जारी करते हुए कहा कि, इस मामले का सार ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत दिए जाने वाले अधिकारों की व्याख्या से जुड़ा है और उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियम इन वैधानिक अधिकारों के अनुरूप होने चाहिएं.

ये भी पढ़ें-

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में नाम और लिंग परिवर्तन से इनकार करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड के फैसले को रद्द करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को ट्रांसजेंडर व्यक्ति संरक्षण अधिनियम, 2019 की नियमावली में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं.

हल्द्वानी निवासी एक ट्रांसजेंडर ने दायर की थी याचिका: निर्णय में कहा गया है कि कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों की मान्यता को अनिवार्य रूप से लागू करने पर जोर दिया जाए. मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई. मामले के अनुसार हल्द्वानी निवासी एक ट्रांसजेंडर ने याचिका दायर कर कहा था कि पहले वह लड़की के नाम से जाना जाता था. 2020 में दिल्ली के अस्पताल में यौन पुनर्मूल्यांकन सर्जरी (Sexual Reassignment Surgery) कराई और कानूनी तौर पर अपना नाम और लिंग बदल लिया.

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अस्वीकार किया था अनुरोध: ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 7 के तहत जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल की ओर से जारी पहचान पत्र रखने के बावजूद, उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों में अपना नाम और लिंग अपडेट करने के उनके अनुरोध को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया था. बोर्ड ने हवाला दिया कि ये मामला उसके विनियमों के अध्याय-12 के खंड 27 के अंतर्गत नहीं आता है, जो केवल उन नामों में बदलाव की अनुमति देता है जो अश्लील या अपमानजनक हैं.

न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने सुनवाई के बाद आदेश जारी करते हुए कहा कि, इस मामले का सार ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत दिए जाने वाले अधिकारों की व्याख्या से जुड़ा है और उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियम इन वैधानिक अधिकारों के अनुरूप होने चाहिएं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.