ETV Bharat / state

हल्द्वानी में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - HEALTH WORKER DIED IN HALDWANI

हल्द्वानी में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Health worker dies under suspicious circumstances
स्वास्थ्यकर्मी की परिस्थितियों में मौत (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 8:54 AM IST

हल्द्वानी: हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक स्वास्थ्यकर्मी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में बतौर संविदाकर्मी तैनात था.

स्वास्थ्यकर्मी का कमरे में मिला शव: पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ़ के ऐचोंली निवासी 33 वर्षीय सचिन दिगारी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में तैनात था. सचिन हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी भी चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रही है. पुलिस के मुताबिक बीते दिन मकान मालिक ने घटना की सूचना दी. जिसके बाद युवक को एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के जांच में जुटी पुलिस: हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक की पत्नी से फोन पर काफी देर तक बात हुई थी. मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक स्वास्थ्यकर्मी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में बतौर संविदाकर्मी तैनात था.

स्वास्थ्यकर्मी का कमरे में मिला शव: पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ़ के ऐचोंली निवासी 33 वर्षीय सचिन दिगारी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में तैनात था. सचिन हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी भी चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रही है. पुलिस के मुताबिक बीते दिन मकान मालिक ने घटना की सूचना दी. जिसके बाद युवक को एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के जांच में जुटी पुलिस: हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक की पत्नी से फोन पर काफी देर तक बात हुई थी. मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.