बाड़मेर. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक फैक्ट्री पर दबिश देकर 90 पामोलीन ऑयल सीज किया. इसके साथ ही 120 किलो अवधि पार मिठाई को नष्ट करवाया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मित्तल ने बताया कि बाड़मेर उपखंड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बाड़मेर शहर के शिवनगर इलाके में एक फैक्ट्री में पामोलिन और मिठाई भारी मात्रा में स्टाक मिला. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में शिवनगर में स्थित एक फैक्ट्री में कार्रवाई करते हुए पामोलीन 90 किलो ऑयल सीज किया. मिठाई बेसन चक्की 120 किलो और मिठाई मैसूर पाक 43 किलो पर उत्पादन तिथि, एक्सपायरी डेट व बैच नंबर नहीं होने के कारण मार्केट में बेचने योग्य पदार्थ नहीं था.
उन्होंने बताया कि जनहित के स्वास्थ्य को देखते हुए अवधि पार मिठाई बेसन चक्की व मैसूर पाक मिठाई को नष्ट करवाया गया. डॉ मित्तल ने बताया कि मिठाई के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे गए. नमूना की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात फर्म के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पामोलीन ऑयल का नमूना लेकर शेष पामोलीन को मिलावट के संदेह होने के आधार पर सीज किया गया.