ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री में 90 किलो पामोलीन ऑयल किया सीज, 120 किलो अवधि पार मिठाई की नष्ट - shudh aahar milawat par war

बाड़मेर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 90 किलो पामोलीन ऑयल सीज किया. इसके साथ ही अवधि पार 120 किलो मिठाई को नष्ट किया.

War on pure food adulteration
स्वास्थ्य विभाग की टीम की फैक्ट्री पर कार्रवाई (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 7:46 PM IST

बाड़मेर. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक फैक्ट्री पर दबिश देकर 90 पामोलीन ऑयल सीज किया. इसके साथ ही 120 किलो अवधि पार मिठाई को नष्ट करवाया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मित्तल ने बताया कि बाड़मेर उपखंड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बाड़मेर शहर के शिवनगर इलाके में एक फैक्ट्री में पामोलिन और मिठाई भारी मात्रा में स्टाक मिला. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में शिवनगर में स्थित एक फैक्ट्री में कार्रवाई करते हुए पामोलीन 90 किलो ऑयल सीज किया. मिठाई बेसन चक्की 120 किलो और मिठाई मैसूर पाक 43 किलो पर उत्पादन तिथि, एक्सपायरी डेट व बैच नंबर नहीं होने के कारण मार्केट में बेचने योग्य पदार्थ नहीं था.

पढ़ें: नकली सरस घी बेचने का मामला, डी मार्ट एवं खंडेलवाल एंड कंपनी के विरुद्ध FIR दर्ज - action on adulteration

उन्होंने बताया कि जनहित के स्वास्थ्य को देखते हुए अवधि पार मिठाई बेसन चक्की व मैसूर पाक मिठाई को नष्ट करवाया गया. डॉ मित्तल ने बताया कि मिठाई के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे गए. नमूना की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात फर्म के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पामोलीन ऑयल का नमूना लेकर शेष पामोलीन को मिलावट के संदेह होने के आधार पर सीज किया गया.

बाड़मेर. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक फैक्ट्री पर दबिश देकर 90 पामोलीन ऑयल सीज किया. इसके साथ ही 120 किलो अवधि पार मिठाई को नष्ट करवाया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मित्तल ने बताया कि बाड़मेर उपखंड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बाड़मेर शहर के शिवनगर इलाके में एक फैक्ट्री में पामोलिन और मिठाई भारी मात्रा में स्टाक मिला. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में शिवनगर में स्थित एक फैक्ट्री में कार्रवाई करते हुए पामोलीन 90 किलो ऑयल सीज किया. मिठाई बेसन चक्की 120 किलो और मिठाई मैसूर पाक 43 किलो पर उत्पादन तिथि, एक्सपायरी डेट व बैच नंबर नहीं होने के कारण मार्केट में बेचने योग्य पदार्थ नहीं था.

पढ़ें: नकली सरस घी बेचने का मामला, डी मार्ट एवं खंडेलवाल एंड कंपनी के विरुद्ध FIR दर्ज - action on adulteration

उन्होंने बताया कि जनहित के स्वास्थ्य को देखते हुए अवधि पार मिठाई बेसन चक्की व मैसूर पाक मिठाई को नष्ट करवाया गया. डॉ मित्तल ने बताया कि मिठाई के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे गए. नमूना की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात फर्म के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पामोलीन ऑयल का नमूना लेकर शेष पामोलीन को मिलावट के संदेह होने के आधार पर सीज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.