ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, सील किया नर्सिंग होम, डॉक्टर की डिग्री पर भी उठा सवाल - Nursing Home Seal

Nursing Home Seal In Udhamsingh Nagar उधमसिंह नगर के काशीपुर में अनियमितताएं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है. जांच में टीम ने कई खुलासे किए हैं.

Nursing Home Seal
नर्सिंग होम सील (PHOTO-ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 10:59 PM IST

नर्सिंग होम सील (VIDEO -ETV Bharat)

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में जिलाधिकारी उदय राज सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शहर भर के क्लीनिकों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अनियमितता मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एक नर्सिंग होम (जच्चा-बच्चा केंद्र) पर बड़ी कार्रवाई की है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

शनिवार देर शाम शहर के नर्सिंग होम पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी द्वारा के दौरान नर्सिंग होम में कई अनियमितताएं पाई गई. साथ ही नर्सिंग होम का संचालन कर रहीं महिला डॉक्टर की डिग्री पर भी संदेह हुआ. जिसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने नर्सिंग होम और संचालक पर बड़ा एक्शन लेते हुए नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की.

इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने कहा कि शुक्रवार को नगर निगम में एक बच्चे के जन्म विवरण संबंधी मामले में कुछ खामियां पाई गई थी. जांच हेतु सेंटर पर टीम ने निरीक्षण किया तो मौक पर कई अनियमितताएं मिलीं. टीम जब मौके पर पहुंची तो नर्सिंग होम में अलग ही नजारा था. तमाम महिलाओं का उपचार किया जा रहा था.‌ टीम ने महिला डॉक्टर संचालिका को नर्सिंग होम संचालन से संबंधित आवश्यक कागज दिखाने के लिए कहा, लेकिन महिला डॉक्टर कागज दिखाने में असफल रहीं. इस पर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को पीटा, ननद ने सिर पर मारा प्रेशर कुकर

नर्सिंग होम सील (VIDEO -ETV Bharat)

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में जिलाधिकारी उदय राज सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शहर भर के क्लीनिकों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अनियमितता मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एक नर्सिंग होम (जच्चा-बच्चा केंद्र) पर बड़ी कार्रवाई की है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

शनिवार देर शाम शहर के नर्सिंग होम पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी द्वारा के दौरान नर्सिंग होम में कई अनियमितताएं पाई गई. साथ ही नर्सिंग होम का संचालन कर रहीं महिला डॉक्टर की डिग्री पर भी संदेह हुआ. जिसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने नर्सिंग होम और संचालक पर बड़ा एक्शन लेते हुए नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की.

इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने कहा कि शुक्रवार को नगर निगम में एक बच्चे के जन्म विवरण संबंधी मामले में कुछ खामियां पाई गई थी. जांच हेतु सेंटर पर टीम ने निरीक्षण किया तो मौक पर कई अनियमितताएं मिलीं. टीम जब मौके पर पहुंची तो नर्सिंग होम में अलग ही नजारा था. तमाम महिलाओं का उपचार किया जा रहा था.‌ टीम ने महिला डॉक्टर संचालिका को नर्सिंग होम संचालन से संबंधित आवश्यक कागज दिखाने के लिए कहा, लेकिन महिला डॉक्टर कागज दिखाने में असफल रहीं. इस पर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को पीटा, ननद ने सिर पर मारा प्रेशर कुकर

Last Updated : Jul 20, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.