रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. झारखंड में यह वोटिंग का तीसरा चरण होगा. इस चरण में राज्य की चार लोकसभा सीट रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में वोट डाले जाएंगे. 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग वाले दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खास व्यवस्था अपनी ओर से की है.
1425 मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने की है खास व्यवस्था
रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले मतदाताओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी 1425 मतदान केंद्रों पर 27 किस्म की दवाओं और ओआरएस के साथ चिकित्साकर्मियों और नर्सों की टीम मौजूद रहेगी. कुछ मतदान केंद्रों के कलस्टर पर एक चिकित्सक भी तैनात रहेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर वह तत्काल संबंधित बूथ पर पहुंच कर जरूरतमंद का इलाज कर सकें.
जगह-जगह एंबुलेंस रहेगी तैनात
रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि चिकित्सा सेवा एक आपातकालीन सेवा है. ऐसे में हम अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि पूरे रांची लोकसभा क्षेत्र वाले इलाके में जगह-जगह एंबुलेंस तैनात रहेगी, ताकि आपात स्थिति में वह तत्काल और जितनी जल्दी हो सके मौके पर पहुंच सके. इन एंबुलेंसों में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (बीएलएस) और एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) से लैस एंबुलेंस शामिल होंगी.
जिले के किसी भी चिकित्साकर्मी को वोट देने में नहीं होगी दिक्कत
रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों को मतदान करने में दिक्कत न हो, उन्हें पर्याप्त समय वोटिंग के लिए मिले इसका भी ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में तीन शिफ्ट में काम होता है. रात्रि शिफ्ट वाले स्टाफ अगले दिन आसानी से वोट कर सकता है. फिर मॉर्निंग शिफ्ट वाला स्टाफ दूसरे पहर में और इवनिंग शिफ्ट वाले डॉक्टर्स और स्टाफ पूर्वाह्न में किसी भी वक्त पोलिंग कर सकता है.
सदर अस्पताल रांची में अलर्ट मोड पर रहेंगे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ- उपाधीक्षक
रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिमलेश कुमार सिंह ने कहा कि 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान का दिन है. लोकतंत्र के महापर्व को देखते हुए सदर अस्पताल में सेवा दे रहे सभी डॉक्टर्स, नर्स और चिकित्साकर्मियों की उस दिन की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान वाले समय पर विशेष रूप से चिकित्सकों की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में रहेगी.
ये भी पढ़ें-