ETV Bharat / state

छात्र सुसाइड मामले में प्रधानअध्यापक निलंबित, परिजनों ने प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप - headmaster suspended in Prayagraj - HEADMASTER SUSPENDED IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज के फूलपुर में आठवीं के छात्र के सुसाइड के मामले में प्रधानाध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित. 5 दिन पहले छात्र ने सुसाइड किया था. परिजनों ने लगाया था अध्यापक पर प्रताड़ित करने का आरोप

Etv Bharat
प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज (photo Credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 10:44 PM IST

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में 8वीं के छात्र सुसाइड के मामले में नया मोड़ आया है. मामले में बेसिक शिक्षाधिकारी ने आरोपी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को नलिंबित कर दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि, प्रधानाध्यापक उसे प्रताड़ित करते थे. अक्सर मारापीटा करते थे. जिस कारण से उसने आत्मघाती कदम उठाया था. प्रधानाध्यापक के खिलाफ सरायममरेज थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी.

बता दें कि सरायममरेज थाना क्षेत्र के हरीपुर पट्टी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार मुंबई में रहकर अपनी रोजी रोटी चलाते थे. घर पर पत्नी रहकर बच्चों की देखभाल करती थी. उनका लड़का हार्दिक विश्वकर्मा जो जलालपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं छात्र था. आरोप है की प्रधानाध्यापक ने टीसी घर भेजी इसमें उसका नाम गलत था. जिसको लेकर वह डिप्रेशन में चला गया और ऐसा आत्मघाती कदम उठाया. घटना 23 अगस्त की है इसमें हार्दिक विश्वकर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. इसी मामले पर मंगलवार को निलंबन की कार्रवाई की गई है.

मेडिकल छात्र अपने सीनियर व शिक्षकों से सीखें चिकित्सा के गुण: उपमुख्यमंत्री
लखनऊ: डॉक्टर धरती के भगवान हैं. बीमार लोगों को जिंदगी देते हैं. 24 घंटे बिना थके ड्यूटी करते हैं. अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हैं. मेडिकल छात्र अपने सीनियर व शिक्षकों से सीखें. उनके बताए रास्ते पर चलकर मरीजों की सेवा करें. यह सलाह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी.

वह मंगलवार को केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कनवेंशन सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिविजन आयाम के दो दिवसीय ऑल इंडिया मेडिकल एंड डेंटल स्टूडेंट सम्मेलन के शुभारंभ पर बोले. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मेडिकल संस्थानों में डॉक्टर-कर्मचारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में हैं. मरीज और तीमारदारों की सुरक्षा के लिए भी जरूर कदम उठाए जा रहे हैं. सीनियर व रेजिडेंट डॉक्टर मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा करें. ताकि यूपी में मरीजों को उच्च कोटि की इलाज की सुविधा मिल सके. मरीजों को दूसरे प्रदेशों की ओर रूख करने की जरूरत न पड़े.


ये भी पढ़ें : 'पापा मैं दुनिया से जा रही हूं आपके दिल से नहीं,मां आप दुनिया की बेस्ट मां हो' सुसाइड नोट लिखकर बेटी ने दी जान, परिजनों ने की जांच की मांग

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में 8वीं के छात्र सुसाइड के मामले में नया मोड़ आया है. मामले में बेसिक शिक्षाधिकारी ने आरोपी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को नलिंबित कर दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि, प्रधानाध्यापक उसे प्रताड़ित करते थे. अक्सर मारापीटा करते थे. जिस कारण से उसने आत्मघाती कदम उठाया था. प्रधानाध्यापक के खिलाफ सरायममरेज थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी.

बता दें कि सरायममरेज थाना क्षेत्र के हरीपुर पट्टी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार मुंबई में रहकर अपनी रोजी रोटी चलाते थे. घर पर पत्नी रहकर बच्चों की देखभाल करती थी. उनका लड़का हार्दिक विश्वकर्मा जो जलालपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं छात्र था. आरोप है की प्रधानाध्यापक ने टीसी घर भेजी इसमें उसका नाम गलत था. जिसको लेकर वह डिप्रेशन में चला गया और ऐसा आत्मघाती कदम उठाया. घटना 23 अगस्त की है इसमें हार्दिक विश्वकर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. इसी मामले पर मंगलवार को निलंबन की कार्रवाई की गई है.

मेडिकल छात्र अपने सीनियर व शिक्षकों से सीखें चिकित्सा के गुण: उपमुख्यमंत्री
लखनऊ: डॉक्टर धरती के भगवान हैं. बीमार लोगों को जिंदगी देते हैं. 24 घंटे बिना थके ड्यूटी करते हैं. अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हैं. मेडिकल छात्र अपने सीनियर व शिक्षकों से सीखें. उनके बताए रास्ते पर चलकर मरीजों की सेवा करें. यह सलाह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी.

वह मंगलवार को केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कनवेंशन सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिविजन आयाम के दो दिवसीय ऑल इंडिया मेडिकल एंड डेंटल स्टूडेंट सम्मेलन के शुभारंभ पर बोले. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मेडिकल संस्थानों में डॉक्टर-कर्मचारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में हैं. मरीज और तीमारदारों की सुरक्षा के लिए भी जरूर कदम उठाए जा रहे हैं. सीनियर व रेजिडेंट डॉक्टर मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा करें. ताकि यूपी में मरीजों को उच्च कोटि की इलाज की सुविधा मिल सके. मरीजों को दूसरे प्रदेशों की ओर रूख करने की जरूरत न पड़े.


ये भी पढ़ें : 'पापा मैं दुनिया से जा रही हूं आपके दिल से नहीं,मां आप दुनिया की बेस्ट मां हो' सुसाइड नोट लिखकर बेटी ने दी जान, परिजनों ने की जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.