हापुड़ : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एसपी के ड्राइवर हेड कांस्टेबल की हादसे में मौत हो गई. हेड कांस्टेबल सलीम गाजियाबाद से हापुड़ बाइक से आ रहे थे. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नेशनल हाइवे फ्लाईओवर के पर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. इधर पुलिसकर्मी की मौत से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
बागपत के ग्राम मलकपुर निवासी सलीम पुत्र रफीक हापुड़ में एसपी ज्ञानंजय सिंह के ड्राइवर थे. रविवार सुबह वह गाजियाबाद से हापुड़ ड्यूटी पर आ रहे थे. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन कट के पास पहुंचे तेज रफ्तार एक वाहन ने सलीम की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही हेड कांस्टेबल सलीम की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी.
वहीं जानकारी मिलने पर एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हेड कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. इस पूरे मामले में सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि सलीम ड्राइवर के पद पर तैनात थे. जब वह ड्यूटी के लिए आ रहे थे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वाहन की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : हापुड़ के सुरेश हत्याकांड में खुलासा; शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त ने ली जान