ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली दंगे से जुड़े केस में खालिद सैफी को बड़ा झटका, मुकदमा खत्म करने की याचिका खारिज - DELHI RIOTS CASE

यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के फाउंडर खालिद सैफी के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने की सुनवाई.

HC dismisses plea by Khalid Saifi against attempt to murder charge
हाईकोर्ट ने हत्या के प्रयास के आरोप के खिलाफ खालिद सैफी की याचिका खारिज की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' के फाउंडर खालिद सैफी को 2020 में हुए दिल्ली दंगे से जुड़े केस में बड़ा झटका लगा. हत्या के प्रयास का मुकदमा खत्म करने की मांग को लेकर दायर याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया.

'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' के फाउंडर खालिद सैफी को 2020 में हुए दिल्ली दंगे से जुड़े केस में बड़ा झटका लगा. हत्या के प्रयास का मुकदमा खत्म करने की मांग को लेकर दायर याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'याचिका खारिज की जाती है.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगे के एक मामले में उमर खालिद और खालिद सैफी आरोपमुक्त, फिलहाल जेल में ही रहेंगे

क्या है पूरा मामला

24 फरवरी 2020 को नॉर्थईस्ट दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा हुआ था. इसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी और 700 लोग जख्मी हो गए थे. सैफी ने कोर्ट में दलील दी थी कि इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट का केस खत्म किया जा चुका है. ना तो उसके पास कोई हथियार बरामद किया गया और ना ही उस पर गोली चलाने का आरोप है. इसलिए आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा नहीं चल सकता है.

आरोप तय करने का आदेश

जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 26 फरवरी 2020 को खजूरीखास इलाके की मस्जिद वाली गली में भीड़ एकत्रित हुई थी. भीड़ ने पुलिस के कहने पर वहां से हटने से इनकार कर दिया. इसके बाद पथराव किया गया और पुलिसकर्मियों पर हमलाा किया गया. हेड कांस्टेबल योगराज पर फायरिंग भी की गई थी. आरोप है कि सैफी और कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां के कहने पर भीड़ वहां जुटी थी.

जनवरी में ट्रायल कोर्ट ने सैफी, इशरद जहां और 11 अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था, जिसमें हत्या के प्रयास का आरोप भी शामिल है. अप्रैल में आरोप तय किए गए थे. हालांकि, आपराधिक साजिश समेत कुछ आरोपों से बरी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील से पूछा- साफ-साफ बताए खालिद सैफी की दंगों में क्या भूमिका थी?

दिल्ली दंगे के आरोपी खालिद सैफी की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली: 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' के फाउंडर खालिद सैफी को 2020 में हुए दिल्ली दंगे से जुड़े केस में बड़ा झटका लगा. हत्या के प्रयास का मुकदमा खत्म करने की मांग को लेकर दायर याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया.

'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' के फाउंडर खालिद सैफी को 2020 में हुए दिल्ली दंगे से जुड़े केस में बड़ा झटका लगा. हत्या के प्रयास का मुकदमा खत्म करने की मांग को लेकर दायर याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'याचिका खारिज की जाती है.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगे के एक मामले में उमर खालिद और खालिद सैफी आरोपमुक्त, फिलहाल जेल में ही रहेंगे

क्या है पूरा मामला

24 फरवरी 2020 को नॉर्थईस्ट दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा हुआ था. इसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी और 700 लोग जख्मी हो गए थे. सैफी ने कोर्ट में दलील दी थी कि इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट का केस खत्म किया जा चुका है. ना तो उसके पास कोई हथियार बरामद किया गया और ना ही उस पर गोली चलाने का आरोप है. इसलिए आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा नहीं चल सकता है.

आरोप तय करने का आदेश

जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 26 फरवरी 2020 को खजूरीखास इलाके की मस्जिद वाली गली में भीड़ एकत्रित हुई थी. भीड़ ने पुलिस के कहने पर वहां से हटने से इनकार कर दिया. इसके बाद पथराव किया गया और पुलिसकर्मियों पर हमलाा किया गया. हेड कांस्टेबल योगराज पर फायरिंग भी की गई थी. आरोप है कि सैफी और कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां के कहने पर भीड़ वहां जुटी थी.

जनवरी में ट्रायल कोर्ट ने सैफी, इशरद जहां और 11 अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था, जिसमें हत्या के प्रयास का आरोप भी शामिल है. अप्रैल में आरोप तय किए गए थे. हालांकि, आपराधिक साजिश समेत कुछ आरोपों से बरी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील से पूछा- साफ-साफ बताए खालिद सैफी की दंगों में क्या भूमिका थी?

दिल्ली दंगे के आरोपी खालिद सैफी की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.