भिवानी: हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक पर 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
यहां जानें आवेदन शुल्क: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि जो परीक्षार्थी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी सेकेंडरी परीक्षा के लिए 1200 रुपये तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 1250 रुपये निर्धारित शुल्क के साथ 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद परीक्षार्थी 100 रूपये विलंब शुल्क सहित 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, 300 रुपये सहित 16 नवंबर से 10 दिसंबर तथा एक हजार रुपये सहित 11 से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय इन बातों का रखें ख्याल: डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा शुल्क देय होगा. इसके अतिरिक्त सीनियर सेकेंडरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देय होंगे. इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ ही परीक्षा के माध्यम का चुनाव करना होगा. डॉ. यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी.
16 अक्टूबर से शुरू होंगी परीक्षाएं: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं 16 अक्तूबर से आरंभ होंगी. परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 16 अक्टूबर से आरंभ होकर 9 नवंबर तक संचालित होंगी.
परीक्षा का समय: उन्होंने आगे बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 16 अक्टूबर से आरंभ होकर 24 अक्टूबर तक तथा 12वीं की परीक्षाएं 9 नवंबर तक संचालित होंगी. डॉ. वीपी यादव ने बताया इसके अतिरिक्त डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023-25 की प्रथम वर्ष अक्टूबर-2024 परीक्षाएं 16 अक्टूबर से आरंभ होकर 26 अक्टूबर तक संचालित करवाई जाएगी. सभी परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा.