हजारीबागः जिला पुलिस ने अलग-अलग मामले में 12 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिसमें चार मोबाइल चोर, पांच नशीले पदार्थ का अवैध कारोबारी, दो साइबर अपराधी और एक लैपटॉप चोर शामिल है. हजारीबाग में अपराधी गिरफ्तार होने की पुष्टि एसपी अरविंद कुमार सिंह ने किया है.
हजारीबाग पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर आठ चोरी की बाइक बरामद किए गए. हजारीबाग एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो चोरी के मोटरसाइकिल को मंडई कला की ओर से तीन व्यक्ति की आने की सूचना मिली थी. उसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता मिली है. ये सभी आठ मोटरसाइकिल अलग अलग कंपनी की है. वहीं चोरी के तीन केस सदर थाना, दो लोहसिंघना, एक कोर्रा और एक कोडरमा रेलवे स्टेशन में दर्ज कराया गया था.
हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच नशे के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. उनकी गिरफ्तारी पेलावल के रोमी गांव से हुई है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमीर राजा, मोहम्मद मोहसिन, कमरे आलम, तनवीर खान और कुर्बान खान शामिल है. इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
शिकंजे में साइबर ठगः
काकेंद्र कोर्रा थाना क्षेत्र के जबरा, बाबागांव, कोर्रा, देवागना चौक जैसे स्थानों पर संचालित किराए के छात्रावास में साइबर अपराधी रहकर लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इन छात्रावासों में छात्र के रुप में पनाह लेकर अपराधी से लेकर साइबर ठग अपना धंधा संचालित कर रहे हैं. ऐसे ही कोर्रा स्थित एक लॉज से कोर्रा थाना की पुलिस ने दो साइबर ठगों को पकड़ा है. प्रतिबिंब एप की मदद से पकड़े गए आरोपितों में अशोक राणा और इंद्रजीत कुमार, दोनों ग्राम मासीपीढ़ी, थाना बरकटठा जिला हजारीबाग है. इनके पास से छह मोबाइल और दो क्रेडिट कार्ड के अलावा सिम कार्ड और अन्य समान बरामद किया गया है.यह जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी. बताया कि आरोपित पेशेवर है और साइबर को अपना माध्यम बनाकर ठगी कर रहे थे. प्रतिबिंब एप्प इनके द्वारा दूसरे स्थान पर ठगी करने की जानकारी मिली. जानकारी के आलोक में गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को लॉज से गिरफ्तार कर लिया.
लैपटॉप चोर गिरफ्तारः
सदर थाना की पुलिस ने 6 फरवरी को शादी समारोह के दौरान हुई लैपटॉप की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने जांच के दौरान नवीन कुमार पासवान पिता बालदेव पासवान सिरका, थाना बड़ा बाजार को लैपटॉप चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की थी और जांच में नवीन कुमार पासवान को संदेहास्पद स्थिति में शादी घर से निकलते हुए देखा गया था. पहचान के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पुछताछ प्रारंभ किया तो उसने सच कबूल लिया. उसने बताया कि चोरी का लैपटॉप उसके घर पर रखा हुआ है. बरामद लैपटॉप की कीमत करीब 2.50 लाख रुपए है. आरोपित नशा का शिकार है और हाल ही में उसके परिजनों ने जानकारी दी कि वह नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटा है. पुलिस ने आरोपित नवीन पासवान के घर की जब तलाश की तो उसके घर से चोरी के तीन अन्य मोबाइल भी मिले.
इसे भी पढ़ें- दुमका में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- कर्माटांड़ पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं- जमशेदपुर में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, हथियार का डर दिखा कर मांगता था एक्सटॉर्शन