जमशेदपुर: बुधवार को जमशेदपुर महानगर क्षेत्र अंतर्गत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा हुई. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को पश्चिम विधानसभा में भारी बढ़त के साथ लोकसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने-अपने बूथ जीतने के लिए तैयारी तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई का अभियान जारी रखने को कहा.
मनीष जायसवाल ने जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में चौपट हो चुकी कानून व्यवस्था और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह जिले के एकमात्र सरकारी अस्पताल एमजीएम की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बद से बदतर हो गई है, यहां जमकर वसूली की जा रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता की अक्षमता के कारण जमशेदपुर समेत पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं.
सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम विधानसभा में भाजपा का विधायक होगा. जो भी भाजपा का विरोधी है, कार्यकर्ता उन्हें मुंहतोड़ जवाब दें.
उन्होंने हेमंत सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से हेमंत सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं कर अपना दिन गुजार रही है. हेमंत सरकार में समाज के सभी वर्ग के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जमशेदपुर समेत कोल्हान की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें:
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा, समस्याओं के जल्द समाधान का दिया भरोसा