हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि हजारीबाग की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है और वे रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं. पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पूरा देश बदलाव के मूड में है. नामांकन एक प्रक्रिया है. इसे शक्ति प्रदर्शन नहीं समझना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग में उन्हें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत कई नेताओं का आशीर्वाद मिला है. इसका असर 20 मई को दिखेगा. कांग्रेस को वोट देने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगेंगी. 4 जून को इसका रिजल्ट दिख जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके टक्कर में कोई नहीं है, पूरा बाजार साफ है.
जयप्रकाश भाई पटेल के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ जयशंकर पाठक, मुन्ना सिंह और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मौजूद थीं. इस दौरान अंबा प्रसाद ने कहा कि इस बार पूरा देश बदलाव के मूड में है. हजारीबाग में भी लोग कांग्रेस को वोट देंगे.
उन्होंने कहा कि 10 साल से यहां से बीजेपी के सांसद जीतकर संसद पहुंच रहे हैं. लेकिन कोई बड़ा काम नहीं हुआ. बेरोजगारी, पलायन, भूमि अधिग्रहण, रेलवे एयरपोर्ट ऐसे मामले हैं जो सालों से लंबित हैं. उन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जनता जवाब देगी.