मुंगेर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एवं जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन, अवैध आग्नेयास्त्र, शराब तस्करों के विरुद्ध फ्लैग मार्च निकाला गया.
पुलिस के प्रति विश्वास जगाने का प्रयास : इस दौरान पारिक्षणम पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार एवं ऑफिसर कमांडिंग कंपनी एवं एसएसबी 16वीं वाहिनी हवेली खड़गपुर के संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन सह फ्लैग मार्च एवं आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास जताने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस पदाधिकारी द्वारा हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के गोरधुआं, बड़की हथिया, छोटकी हथिया, रारोडीह, बघेल, पोखरिया, खाजोचक सहित विभिन्न गांव में भ्रमण किया गया.
फ्लैग मार्च में ये थे शामिल: फ्लैग मार्च में हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार, एसएसबी सहायक कमांडेंट पंकज यादव, इंस्पेक्टर बिपिन कुमार सिंह सहित एसएसबी एवं बिहार पुलिस के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान इलाके के लोगों से बातचीत भी की गयी. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस को सूचित करने को कहा गया.
पुलिस चला रही अभियानः बता दें कि पुलिस प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव हो सके इसके लिए फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखे हुए है.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में महिला हेल्प डेस्कः अब महिलाएं बिना घबराएं रख सकेंगी अपनी समस्याएं
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में नक्सलियों के गढ़ में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार भी बरामद