ETV Bharat / state

जवान संतोष कुमार पंचतत्व में विलीन, दिवाली पर आने का किया था वादा, तिरंगे में लिपटे पहुंचे घर - Jawan Santosh Kumar Last Rites - JAWAN SANTOSH KUMAR LAST RITES

Last Rites of Havaldar Santosh Kumar अपनी पत्नी और बच्चों से दीपावली में फिर से छुट्टी पर आने का वादा कर ड्यूटी पर गए, लेकिन 15 दिन बाद ही हवलदार संतोष कुमार आगरी तिरंगे में लिपटे घर लौटे. दरअसल, बेरीनाग के जवान संतोष कुमार का लद्दाख में निधन हो गया था. आज जब उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार वाले बिलख उठे. वहीं, रामगंगा नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Havaldar Santosh Kumar Last Rites in Berinag
हवलदार संतोष कुमार पंचतत्व में विलीन (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 5:36 PM IST

जवान संतोष कुमार पंचतत्व में विलीन (वीडियो- ETV Bharat)

बेरीनाग: लद्दाख के सियाचिन में जान गंवाने वाले हवलदार संतोष कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया है. उनके बेटे आशीष ने चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने में कोशिश करता रहा, लेकिन उनकी पत्नी, बेटी और बेटा बिलखते रहे.

तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा पार्थिव शरीर तो बिलख उठा परिवार: बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के चौनाला बडेत निवासी हवलदार संतोष कुमार आगरी पुत्र मदन राम आगरी (उम्र 41 वर्ष) का 5 दिन पहले लद्दाख के सियाचिन में अचानक निधन हो गया था. संतोष वर्तमान में पीएआर यूनिट में तैनात थे. आज सुबह सेना के जवान संतोष कुमार का पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे.

Havaldar Santosh Kumar Last Rites in Berinag
पार्थिव शरीर से लिपट रोते परिजन (फोटो- ETV Bharat)

जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा, वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया. जवान के घर पर सेना की जीआर यूनियन पिथौरागढ़ की ओर से गार्ड ऑफ ऑर्नर देकर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया.

बेटे आशीष ने पिता को दी मुखाग्नि: वहीं, थल के रामगंगा नदी तट पर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. उन्हें मुखाग्नि बेटे आशीष ने दी. हवलदार संतोष कुमार के निधन पर उनकी पत्नी शोभा देवी, बेटी नेहा और बेटे आशीष का रो रोकर बुरा हाल है.

Havaldar Santosh Kumar Last Rites in Berinag
हवलदार संतोष कुमार आगरी (फाइल फोटो- Family Members)

सभी जवान को याद कर बिलख रहे हैं. हवलदार संतोष कुमार के निधन पर सांसद अजय टम्टा, विधायक फकीर राम टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री नारायण राम आर्या, पूर्व विधायक मीना गंगोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी समेत तमाम लोगों ने शोक जताया है.

15 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे संतोष कुमार, दिवाली पर घर लौटने की कही थी बात: बताया जा रहा है कि जवान संतोष कुमार 15 दिन पहले ही घर से वापस ड्यूटी पर लौटे थे. उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी से दीपावली में फिर से छुट्टी पर आने की बात कही थी, लेकिन वो तिरंगे में लिपटे घर लौटे हैं.

Havaldar Santosh Kumar Last Rites in Berinag
हवलदार संतोष कुमार को श्रद्धांजलि देते जवान और लोग (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, उनकी बेटी नेहा हल्द्वानी से बी कॉम कर रही है. जबकि, बेटा आशीष बेरीनाग में साधना इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है. संतोष के पिता भी मदन राम आगरी भी पूर्व सैनिक थे. संतोष चार भाइयों तीसरे नंबर के थे. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

ये भी पढ़ें-

जवान संतोष कुमार पंचतत्व में विलीन (वीडियो- ETV Bharat)

बेरीनाग: लद्दाख के सियाचिन में जान गंवाने वाले हवलदार संतोष कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया है. उनके बेटे आशीष ने चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने में कोशिश करता रहा, लेकिन उनकी पत्नी, बेटी और बेटा बिलखते रहे.

तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा पार्थिव शरीर तो बिलख उठा परिवार: बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के चौनाला बडेत निवासी हवलदार संतोष कुमार आगरी पुत्र मदन राम आगरी (उम्र 41 वर्ष) का 5 दिन पहले लद्दाख के सियाचिन में अचानक निधन हो गया था. संतोष वर्तमान में पीएआर यूनिट में तैनात थे. आज सुबह सेना के जवान संतोष कुमार का पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे.

Havaldar Santosh Kumar Last Rites in Berinag
पार्थिव शरीर से लिपट रोते परिजन (फोटो- ETV Bharat)

जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा, वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया. जवान के घर पर सेना की जीआर यूनियन पिथौरागढ़ की ओर से गार्ड ऑफ ऑर्नर देकर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया.

बेटे आशीष ने पिता को दी मुखाग्नि: वहीं, थल के रामगंगा नदी तट पर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. उन्हें मुखाग्नि बेटे आशीष ने दी. हवलदार संतोष कुमार के निधन पर उनकी पत्नी शोभा देवी, बेटी नेहा और बेटे आशीष का रो रोकर बुरा हाल है.

Havaldar Santosh Kumar Last Rites in Berinag
हवलदार संतोष कुमार आगरी (फाइल फोटो- Family Members)

सभी जवान को याद कर बिलख रहे हैं. हवलदार संतोष कुमार के निधन पर सांसद अजय टम्टा, विधायक फकीर राम टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री नारायण राम आर्या, पूर्व विधायक मीना गंगोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी समेत तमाम लोगों ने शोक जताया है.

15 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे संतोष कुमार, दिवाली पर घर लौटने की कही थी बात: बताया जा रहा है कि जवान संतोष कुमार 15 दिन पहले ही घर से वापस ड्यूटी पर लौटे थे. उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी से दीपावली में फिर से छुट्टी पर आने की बात कही थी, लेकिन वो तिरंगे में लिपटे घर लौटे हैं.

Havaldar Santosh Kumar Last Rites in Berinag
हवलदार संतोष कुमार को श्रद्धांजलि देते जवान और लोग (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, उनकी बेटी नेहा हल्द्वानी से बी कॉम कर रही है. जबकि, बेटा आशीष बेरीनाग में साधना इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है. संतोष के पिता भी मदन राम आगरी भी पूर्व सैनिक थे. संतोष चार भाइयों तीसरे नंबर के थे. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 6, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.