भोपाल। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक महिला की भी मौत हुई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर और ग्वालियर की महिला के निधन पर दुख जताया है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कल सत्संग के दौरान भगदड़ में ग्वालियर की हमारी बहन रामश्री धर्मपत्नी दयाल सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर की कृपा से सत्संग में शामिल होने गई म.प्र. की 3 अन्य महिलाएं सकुशल हैं। हम स्थानीय पुलिस-प्रशासन से संपर्क में हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 3, 2024
बाबा महाकाल से…
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में ग्वालियर की हमारी बहन रामश्री धर्मपत्नी दयाल सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर की कृपा से सत्संग में शामिल होने गई मध्य प्रदेश की तीन अन्य महिलाएं सकुशल हैं. हम स्थानीय पुलिस-प्रशासन से संपर्क में हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें व शोकाकुल परिजनों को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़
बता दें कि मंगलवार को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई है. जबकि, दो 24 से ज्यादा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. राहत विभाग की ओर से दी गई सूची के अनुसार, अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग घायल हैं. सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
यहां पढ़ें... देवास में दिनदहाड़े गोलीकांड, संस्था राम-राम से जुड़े सदस्य की बदमाशों ने की निर्मम हत्या इंदौर में 5 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, संभागायुक्त ने जिला कलेक्टरों को दिए ये निर्देश |
मृतकों में सबसे ज्यादा लगभग (112) महिलाएं हैं. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत 'मुख्य सेवादार' कहे जाने वाले वेद प्रकाश मधुकर और इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.