ETV Bharat / state

गढ़वा में हाथियों का आतंक, एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला - HATHI KILLED PERSON IN GARHWA

गढ़वा में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. यहां जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला.

hathi-crushed-a-person-to-death-in-garhwa
ग्रामीणों से बातचीत करती पुलिस टीम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 3:18 PM IST

गढ़वा: जिले में हाथी का आतंक लगातर बढ़ता जा रहा है. शनिवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान गांव के 55 वर्षीय गोपाल यादव के रूप में हुई है. यह घटना चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव की है. डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी देते ग्रामीण और डीएफओ (ETV BHARAT)

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात गोपाल यादव अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो रहे थे. आधी रात करीब 2 बजे हाथियों के झुंड की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि हाथी एक-एक कर उनके घर को तोड़ रहे हैं. इसके बाद वे अपने परिजन सहित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. भागने के दौरान गोपाल यादव पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे गोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

विभाग ने बचाव और सहयोग देने की अपील

इस मामले पर डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने बताया कि चिनिया थाना के चपकली गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के घूमने वाले स्थानों से दूरी बनाए रखने की अपील की है. साथ ही बचाव अभियान के दौरान वन विभाग की टीम का सहयोग भी करे.

ये भी पढ़ें: सरायकेला में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत

ये भी पढ़ें: खूंटी में जंगली हाथी का आतंक, हमले में गयी बुजुर्ग की जान

गढ़वा: जिले में हाथी का आतंक लगातर बढ़ता जा रहा है. शनिवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान गांव के 55 वर्षीय गोपाल यादव के रूप में हुई है. यह घटना चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव की है. डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी देते ग्रामीण और डीएफओ (ETV BHARAT)

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात गोपाल यादव अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो रहे थे. आधी रात करीब 2 बजे हाथियों के झुंड की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि हाथी एक-एक कर उनके घर को तोड़ रहे हैं. इसके बाद वे अपने परिजन सहित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. भागने के दौरान गोपाल यादव पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे गोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

विभाग ने बचाव और सहयोग देने की अपील

इस मामले पर डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने बताया कि चिनिया थाना के चपकली गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के घूमने वाले स्थानों से दूरी बनाए रखने की अपील की है. साथ ही बचाव अभियान के दौरान वन विभाग की टीम का सहयोग भी करे.

ये भी पढ़ें: सरायकेला में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत

ये भी पढ़ें: खूंटी में जंगली हाथी का आतंक, हमले में गयी बुजुर्ग की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.