ETV Bharat / state

हजारीबाग में हाथियों के आतंक से बचाएगा 'हाथी ऐप', वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक - Hathi App

Elephant terror in Hazaribag. हजारीबाग के हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को वन विभाग जागरूक कर रहा है और हाथी ऐप की जानकारी दे रहा है. इस ऐप के इस्तेमाल से जान-माल की क्षति कम होगी.

Elephant Terror In Hazaribag
हजारीबाग में हाथियों का झुंड. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 3:51 PM IST

हजारीबाग:हाथी के आतंक से अब हाथी मोबाइल एप्लीकेशन ग्रामीणों को बचाएगा. वन विभाग और झारखंड सरकार की पहल पर हाथी ऐप तैयार किया गया है. यह ऐप 20 किलोमीटर के रेडियस में हाथी के लोकेशन से ग्रामीणों को रूबरू कराएगा, ताकि ग्रामीण सतर्क हो सकें और सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर लें.

हजारीबाग में हाथियों के आतंक से बचने के लिए हाथी ऐप के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते डीएफओ मोहन प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग के कई इलाकों में हर साल हाथी पहुंचाते हैं काफी नुकसान

बताते चलें कि हजारीबाग के कई इलाकों में हाथियों का आतंक सालों भर रहता है. हाथी जंगल से निकलकर विचरण करते हुए गांव तक पहुंच जाते हैं. इसके बाद हाथियों के रास्ते में जो भी आता है उसे वह बर्बाद कर देते हैं. कई बार तो हाथियों ने कई ग्रामीणों को भी मौत के घाट उतार दिया है.

अब ऐप बताया हाथियों का लोकेशन, सतर्क हो सकेंगे ग्रामीण

हाथियों के उत्पात को देखते हुए झारखंड सरकार और वन विभाग ने हाथी ऐप तैयार किया है, जो हाथियों के लोकेशन के बारे में जानकारी देगा. साथ ही हाथी किस और रुख कर सकते हैं इसकी भी जानकारी ऐप के जरिए दी जाएगी. गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

ग्रामीणों को हाथी ऐप के इस्तेमाल के लिए किया जा रहा जागरूक

वन विभाग के पदाधिकारी हाथी ऐप के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं और ग्रामीणों के मोबाइल में हाथी ऐप को डाउनलोड भी करवा रहे हैं.

हाथी ऐप के इस्तेमाल से जान-माल की क्षति होगी कमः डीएफओ

इस संबंध में डीएफओ मोहन प्रकाश ने बताया कि हाथी ऐप जंगली हाथियों की गतिविधियों की जानकारी देगा.इसके माध्यम से 20 किलोमीटर के दायरे में हाथियों की सूचना ऐप के माध्यम से मिल जाएगी. जिससे ग्रामीण सतर्क हो सकते हैं.उन्होंने कहा कि हाथी ऐप से जान-माल की क्षति भी कम होगी.

हजारीबाग का दारू, ईचाक, टाटी झरिया और चुरचू इलाका है हाथी प्रभावित

पिछले कुछ महीनों से हजारीबाग के दारू, ईचाक, टाटी झरिया, चुरचू समेत कई प्रखंडों में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है.आए दिन जंगली हाथियों के द्वारा किसानों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंचने के मामले सामने आते हैं. इसे लेकर हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के डीएफओ मोहन प्रकाश एवं अन्य वन विभाग के कर्मियों के द्वारा गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण भी बताते हैं कि हाथी ऐप कारगर साबित हो सकता है.हजारीबाग में आए दिन हाथी के आतंक की खबर सुर्खियों में रहती है. हाथी ऐप के जरिए हाथियों के आतंक से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, एक वृद्ध की कुचलकर ली जान

गुस्से में गजराजः हजारीबाग में हाथी ने पति-पत्नी को कुचला, मौत

Elephant Attack in Hazaribag: हजारीबाग में हाथी का आतंक, दो लोगों को कुचलकर मार डाला

हजारीबाग:हाथी के आतंक से अब हाथी मोबाइल एप्लीकेशन ग्रामीणों को बचाएगा. वन विभाग और झारखंड सरकार की पहल पर हाथी ऐप तैयार किया गया है. यह ऐप 20 किलोमीटर के रेडियस में हाथी के लोकेशन से ग्रामीणों को रूबरू कराएगा, ताकि ग्रामीण सतर्क हो सकें और सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर लें.

हजारीबाग में हाथियों के आतंक से बचने के लिए हाथी ऐप के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते डीएफओ मोहन प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग के कई इलाकों में हर साल हाथी पहुंचाते हैं काफी नुकसान

बताते चलें कि हजारीबाग के कई इलाकों में हाथियों का आतंक सालों भर रहता है. हाथी जंगल से निकलकर विचरण करते हुए गांव तक पहुंच जाते हैं. इसके बाद हाथियों के रास्ते में जो भी आता है उसे वह बर्बाद कर देते हैं. कई बार तो हाथियों ने कई ग्रामीणों को भी मौत के घाट उतार दिया है.

अब ऐप बताया हाथियों का लोकेशन, सतर्क हो सकेंगे ग्रामीण

हाथियों के उत्पात को देखते हुए झारखंड सरकार और वन विभाग ने हाथी ऐप तैयार किया है, जो हाथियों के लोकेशन के बारे में जानकारी देगा. साथ ही हाथी किस और रुख कर सकते हैं इसकी भी जानकारी ऐप के जरिए दी जाएगी. गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

ग्रामीणों को हाथी ऐप के इस्तेमाल के लिए किया जा रहा जागरूक

वन विभाग के पदाधिकारी हाथी ऐप के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं और ग्रामीणों के मोबाइल में हाथी ऐप को डाउनलोड भी करवा रहे हैं.

हाथी ऐप के इस्तेमाल से जान-माल की क्षति होगी कमः डीएफओ

इस संबंध में डीएफओ मोहन प्रकाश ने बताया कि हाथी ऐप जंगली हाथियों की गतिविधियों की जानकारी देगा.इसके माध्यम से 20 किलोमीटर के दायरे में हाथियों की सूचना ऐप के माध्यम से मिल जाएगी. जिससे ग्रामीण सतर्क हो सकते हैं.उन्होंने कहा कि हाथी ऐप से जान-माल की क्षति भी कम होगी.

हजारीबाग का दारू, ईचाक, टाटी झरिया और चुरचू इलाका है हाथी प्रभावित

पिछले कुछ महीनों से हजारीबाग के दारू, ईचाक, टाटी झरिया, चुरचू समेत कई प्रखंडों में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है.आए दिन जंगली हाथियों के द्वारा किसानों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंचने के मामले सामने आते हैं. इसे लेकर हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के डीएफओ मोहन प्रकाश एवं अन्य वन विभाग के कर्मियों के द्वारा गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण भी बताते हैं कि हाथी ऐप कारगर साबित हो सकता है.हजारीबाग में आए दिन हाथी के आतंक की खबर सुर्खियों में रहती है. हाथी ऐप के जरिए हाथियों के आतंक से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, एक वृद्ध की कुचलकर ली जान

गुस्से में गजराजः हजारीबाग में हाथी ने पति-पत्नी को कुचला, मौत

Elephant Attack in Hazaribag: हजारीबाग में हाथी का आतंक, दो लोगों को कुचलकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.