ETV Bharat / state

गंगा आरती के तर्ज पर हुई हसदेव आरती, देव दीपावली पर बनारस के पंडितों ने किया मंत्रमुग्ध

कोरबा की हसदेव नदी में गंगा आरती के तर्ज पर देव दीपावली के अवसर पर भव्य आरती हुई.

Hasdev Aarti done Like Ganga Aarti
गंगा आरती के तर्ज पर हुई हसदेव आरती (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

कोरबा : देव दीपावली के दिन गंगा आरती की तर्ज पर कोरबा में जीवनदायिनी हसदेव नदी की महाआरती का आयोजन हिन्दू क्रांति सेना ने किया. शुक्रवार देर रात तक सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी के तट पर हसदेव नदी की महाआरती की गई. इस दौरान बनारस से खास तौर पर ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया था. हिंदू क्रांति सेना ने खास इंतजाम किए थे. बड़ी तादात में जिले और पड़ोसी जिले के लोग भी इस आयोजन को देखने कोरबा में जुट थे.

मंत्रोच्चार से पूरा माहौल रहा भक्तिमय : मंत्रोच्चार करने वाले पंडितों के साथ ही शहर भर के हिंदू धर्म से जुड़े संगठन और आम लोगों को आयोजन में आमंत्रित किया गया था. महाआरती के दौरान सर्वमंगला मंदिर घाट पर हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान 5100 दीये प्रज्वलित किए गए. नदी में दीपदान करके लाल चुनरी चढ़ाई गई.वहीं आकर्षक आतिशबाजी की गई. सैकड़ों लोग इस दृश्य के साक्षी बने. आयोजन में हसदेव आरती के दायरा लाइट शो का भी आयोजन किया गया. जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Hasdev Aarti done Like Ganga Aarti
देव दीपावली पर हुई आतिशबाजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
Hasdev Aarti done Like Ganga Aarti
सर्वमंगला घाट पर हुआ लेजर शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

बनारस से आए पंडितों ने की आरती : हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि हसदेव आरती का आयोजन प्रत्येक वर्ष हमारे द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भी बनारस से पंडितों का आमंत्रित किया गया था.

गंगा आरती के तर्ज पर हसदेव आरती बनारस के पंडितों ने की हैं. आकर्षक लाइट शो, आतिशबाजी के साथ ही कई तरह के खास इंतजाम किए गए- दीपक चौधरी,हिंदू क्रांति सेना

Hasdev Aarti done Like Ganga Aarti
बनारस के पंडितों ने की आरती (ETV Bharat Chhattisgarh)

सर्वमंगला घाट का होगा उन्नयन : आयोजन में पहुंचे उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के छोटे भाई पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि धर्म की रक्षा और आस्था के लिए यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. जो कोरबा के लिए गौरव का विषय है. इस दिशा में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयास और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने एक पत्र जारी किया है. जिसके तहत सर्वमंगला के समीप स्थित हसदेव घाट का उन्नयन किया जाएगा. जल्द ही हसदेव घाट का कायाकल्प होगा. जिससे इस तरह के आयोजनों को और भी बढ़ावा मिलेगा.

त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी

नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में बदले हालात, 21 साल बाद आदिवासी घर वापसी की बना रहे योजना

टाइगर डेथ केस ऑफ कोरिया, जांच में बाघ के शरीर से नहीं मिले जहर के अंश

कोरबा : देव दीपावली के दिन गंगा आरती की तर्ज पर कोरबा में जीवनदायिनी हसदेव नदी की महाआरती का आयोजन हिन्दू क्रांति सेना ने किया. शुक्रवार देर रात तक सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी के तट पर हसदेव नदी की महाआरती की गई. इस दौरान बनारस से खास तौर पर ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया था. हिंदू क्रांति सेना ने खास इंतजाम किए थे. बड़ी तादात में जिले और पड़ोसी जिले के लोग भी इस आयोजन को देखने कोरबा में जुट थे.

मंत्रोच्चार से पूरा माहौल रहा भक्तिमय : मंत्रोच्चार करने वाले पंडितों के साथ ही शहर भर के हिंदू धर्म से जुड़े संगठन और आम लोगों को आयोजन में आमंत्रित किया गया था. महाआरती के दौरान सर्वमंगला मंदिर घाट पर हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान 5100 दीये प्रज्वलित किए गए. नदी में दीपदान करके लाल चुनरी चढ़ाई गई.वहीं आकर्षक आतिशबाजी की गई. सैकड़ों लोग इस दृश्य के साक्षी बने. आयोजन में हसदेव आरती के दायरा लाइट शो का भी आयोजन किया गया. जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Hasdev Aarti done Like Ganga Aarti
देव दीपावली पर हुई आतिशबाजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
Hasdev Aarti done Like Ganga Aarti
सर्वमंगला घाट पर हुआ लेजर शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

बनारस से आए पंडितों ने की आरती : हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि हसदेव आरती का आयोजन प्रत्येक वर्ष हमारे द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भी बनारस से पंडितों का आमंत्रित किया गया था.

गंगा आरती के तर्ज पर हसदेव आरती बनारस के पंडितों ने की हैं. आकर्षक लाइट शो, आतिशबाजी के साथ ही कई तरह के खास इंतजाम किए गए- दीपक चौधरी,हिंदू क्रांति सेना

Hasdev Aarti done Like Ganga Aarti
बनारस के पंडितों ने की आरती (ETV Bharat Chhattisgarh)

सर्वमंगला घाट का होगा उन्नयन : आयोजन में पहुंचे उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के छोटे भाई पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि धर्म की रक्षा और आस्था के लिए यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. जो कोरबा के लिए गौरव का विषय है. इस दिशा में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयास और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने एक पत्र जारी किया है. जिसके तहत सर्वमंगला के समीप स्थित हसदेव घाट का उन्नयन किया जाएगा. जल्द ही हसदेव घाट का कायाकल्प होगा. जिससे इस तरह के आयोजनों को और भी बढ़ावा मिलेगा.

त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी

नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में बदले हालात, 21 साल बाद आदिवासी घर वापसी की बना रहे योजना

टाइगर डेथ केस ऑफ कोरिया, जांच में बाघ के शरीर से नहीं मिले जहर के अंश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.