शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा परिणाम (HAS Mains Result 2024) वीरवार को घोषित कर दिया गया है. एचएएस मेन्स की परीक्षा 13 से 19 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 227 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था. वहीं, मुख्य लिखित परीक्षा के सभी पेपरों में 216 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. मुख्य परीक्षा में 16 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिन्हें प्रदर्शन के आधार पर मौखिक परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है. वहीं, टेट एग्जाम का रिजल्ट भी घोषित किया गया है. जिसकी इस बार पास परसेंटेज 26.1% रही है.
यहां देखें HAS Mains का रिजल्ट: एचएएस मेन्स का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध है. आयोग के अनुसार रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी अनजाने/तकनीकी त्रुटि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. आयोग के पास बाद में इन त्रुटियों को सुधारने का अधिकार सुरक्षित है. मुख्य परीक्षा में योग्य घोषित 16 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 4 मार्च 2024 लोक सेवा आयोग कार्यालय निगम विहार शिमला में होगा.
वेबसाइट पर अपलोड होंगे ये डाक्यूमेंट्स: अनुसूची, वेरिफिकेशन फॉर्म, पर्सनैलिटी टेस्ट, कॉल लेटर और अभ्यर्थियों को निर्देश उचित समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा सलाह दी गई है कि वे न्यू अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. जो उम्मीदवार पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दस्तावेज डाउनलोड करने में सक्षम नहीं, वे तुरंत लोक सेवा आयोग कार्यालय में टेलीफोन नंबर 0177-2624313 और आयोग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 8004 के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
एचएएस मेन्स का रिजल्ट में पास 16 अभ्यर्थियों के रोल नंबर: 11001322, 11002026, 11012264, 11012498, 11027328, 11026685, 11003885, 11013853, 11027512, 11005345, 11016321, 11028111, 11005797, 11012076, 11020417, 11024871.
टेट एग्जाम का रिजल्ट घोषित: नवंबर 2023 में जो जेबीटी या डीएलएड के लिए एग्जाम हुआ था, इसमें जो पास परसेंटेज रही है, जेबीटी डीएलएड में वह 32.8% रही है. उसी प्रकार से शास्त्री के एग्जाम में 45.014% लोग पास हुए हैं. टीजीटी नॉन मेडिकल में 7.28%, लैंग्वेज टीचर में 11.8%, टीजीटी मेडिकल में 28.6%, आर्ट्स में 31.89%, पंजाबी में 23.8% और उर्दू में टोटल 8 कैंडिडेट ने अप्लाई किया था. कोई भी उनमें से पास नहीं हो पाया है. इस बार टेट की पास परसेंटेज 26.1% रही है.
पिछले 2 एग्जाम के मुकाबले बेहतर रहा रिजल्ट: अगर इस बार के टेट के एग्जाम को पिछले दो टेट एग्जाम से कंपेयर करें, तो जून 2023 में जो एग्जाम करवाया गया था, उसमें 11% लोग पास हुए थे. वहीं, नवंबर 2022 में जो एग्जाम करवाया गया था, उसमें 15.5% लोग पास हुए थे. जबकि इस बार के टेट एग्जाम में 26.1% लोग पास हुए हैं. इसलिए पिछले दोनों टेट एग्जाम के मुकाबले इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने दी.