ETV Bharat / state

हरियाणा के दो युवकों की अमेरिका में मौत, परिजनों ने सरकार से की शव को भारत लाने की मांग - Haryana youth died in America - HARYANA YOUTH DIED IN AMERICA

Haryana youth died in America: अमेरिका में हरियाणा के दो युवकों की मौत की खबर है. परिजनों ने सरकार से दोनों युवकों के शवों को भारत लाने की मांग की है.

Haryana youth died in America
Haryana youth died in America (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 7:29 PM IST

करनाल: अमेरिका में हरियाणा के दो युवकों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि झील में नहाते वक्त डूबने से करनाल के दो युवकों की मौत हो गई. परिजनों ने सरकार से दोनों युवकों के शवों को भारत लाने की मांग की है. करनाल के अलग-अलग गांव के दो युवक अमेरिका में रहकर नौकरी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में करनाल के अलग-अलग गांव के तीन लड़के एक ही कमरे में रहते थे. तीनों दोस्त घूमने के लिए कैलिफोर्निया की सैन फ्रांसिस्को झील के पास चले गए. नहाते वक्त झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई.

अमेरिका में करनाल के युवकों की मौत: करनाल के चुरनी गांव के इक्कम सिंह (17 वर्ष), गोविंदगढ़ के मेहताब सिंह (21 वर्ष), फैजपुर गांव के रहने वाले चरणजीत (28 वर्ष) अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में एक कमरे पर रहते थे. जब वो नहाने के लिए झील में गए. तब सबसे पहले इक्कम सिंह झील में नहाने के लिए उतरा. जैसे ही वो डूबने लगा तो उसके पीछे मेहताब उसको बचाने के लिए गया. दोनों ही पानी में डूब गए. जिनको देखते हुए चरणजीत ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया और मेहताब को ढूंढ निकाला, लेकिन इक्कम सिंह का कुछ भी पता नहीं लगा.

झील में नहर में डूबने से मौत: पुलिस की टीम ने उसको ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया. इक्कम सिंह का शव 2 दिन बाद बरामद हुआ. वहां पर मौजूद भारतीयों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. मेहताब के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि 1 साल पहले डंकी रूट से वो अमेरिका गया था. जिसको भेजने के लिए उन्होंने 35 लाख रुपये खर्च किए थे. परिवार खेती बाड़ी का काम करता है. उन्होंने बड़े चाव के साथ अपने बेटे को अमेरिका में भेजा था, लेकिन उनको नहीं पता था कि वो इस प्रकार हादसे का शिकार हो जाएगा. वहीं इक्कम सिंह करीब 14 महीने पहले अमेरिका गया था.

परिजनों ने की शव को भारत लाने की मांग: इक्कम सिंह के पिता रुपिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को बाहर भेजने के लिए आधी जमीन बेची थी, ताकि वो बाहर जाकर पैसा कमा सके और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके, लेकिन उनको नहीं पता था कि वो अपने बेटे को फिर कभी नहीं देख पाएंगे. इस हादसे से दोनों परिवार के सदस्यों में मातम छाया हुआ है. दोनों ही परिवार के सदस्य सरकार से अपील कर रहे हैं कि वो उनके बेटे के शव को भारत लाए.

डंकी रूट के जरिए अमेरिका गए थे युवक: बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कैथल के मोहना और पूंडरी गांव के दो युवक भी 20 जून को झील में डूब गए थे. ये दोनों भी अमेरिका में रहते थे और वहां एक झील में नहाने के लिए गए थे. 22 वर्षीय सचिन कुमार और 35 वर्षीय प्रगट सिंह दोनों ही इस हादसे में अपनी जान गवां बैठे. एक सप्ताह में झील में नहाने के दौरान हरियाणा चार बच्चों की डूबने के चलते मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के युवक की वाशिंगटन में मौत, पिता ने 50 लाख का कर्ज लेकर भेजा था अमेरिका, शव भारत लाने की मांग - Karnal youth died in America

ये भी पढ़ें- जाना था जर्मनी, डंकी रूट से बेलारूस पहुंचा युवक, एजेंटों ने 18 लाख रुपये हड़पे, 5 के खिलाफ मामला दर्ज - Youth Cheated In Jind

करनाल: अमेरिका में हरियाणा के दो युवकों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि झील में नहाते वक्त डूबने से करनाल के दो युवकों की मौत हो गई. परिजनों ने सरकार से दोनों युवकों के शवों को भारत लाने की मांग की है. करनाल के अलग-अलग गांव के दो युवक अमेरिका में रहकर नौकरी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में करनाल के अलग-अलग गांव के तीन लड़के एक ही कमरे में रहते थे. तीनों दोस्त घूमने के लिए कैलिफोर्निया की सैन फ्रांसिस्को झील के पास चले गए. नहाते वक्त झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई.

अमेरिका में करनाल के युवकों की मौत: करनाल के चुरनी गांव के इक्कम सिंह (17 वर्ष), गोविंदगढ़ के मेहताब सिंह (21 वर्ष), फैजपुर गांव के रहने वाले चरणजीत (28 वर्ष) अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में एक कमरे पर रहते थे. जब वो नहाने के लिए झील में गए. तब सबसे पहले इक्कम सिंह झील में नहाने के लिए उतरा. जैसे ही वो डूबने लगा तो उसके पीछे मेहताब उसको बचाने के लिए गया. दोनों ही पानी में डूब गए. जिनको देखते हुए चरणजीत ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया और मेहताब को ढूंढ निकाला, लेकिन इक्कम सिंह का कुछ भी पता नहीं लगा.

झील में नहर में डूबने से मौत: पुलिस की टीम ने उसको ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया. इक्कम सिंह का शव 2 दिन बाद बरामद हुआ. वहां पर मौजूद भारतीयों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. मेहताब के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि 1 साल पहले डंकी रूट से वो अमेरिका गया था. जिसको भेजने के लिए उन्होंने 35 लाख रुपये खर्च किए थे. परिवार खेती बाड़ी का काम करता है. उन्होंने बड़े चाव के साथ अपने बेटे को अमेरिका में भेजा था, लेकिन उनको नहीं पता था कि वो इस प्रकार हादसे का शिकार हो जाएगा. वहीं इक्कम सिंह करीब 14 महीने पहले अमेरिका गया था.

परिजनों ने की शव को भारत लाने की मांग: इक्कम सिंह के पिता रुपिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को बाहर भेजने के लिए आधी जमीन बेची थी, ताकि वो बाहर जाकर पैसा कमा सके और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके, लेकिन उनको नहीं पता था कि वो अपने बेटे को फिर कभी नहीं देख पाएंगे. इस हादसे से दोनों परिवार के सदस्यों में मातम छाया हुआ है. दोनों ही परिवार के सदस्य सरकार से अपील कर रहे हैं कि वो उनके बेटे के शव को भारत लाए.

डंकी रूट के जरिए अमेरिका गए थे युवक: बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कैथल के मोहना और पूंडरी गांव के दो युवक भी 20 जून को झील में डूब गए थे. ये दोनों भी अमेरिका में रहते थे और वहां एक झील में नहाने के लिए गए थे. 22 वर्षीय सचिन कुमार और 35 वर्षीय प्रगट सिंह दोनों ही इस हादसे में अपनी जान गवां बैठे. एक सप्ताह में झील में नहाने के दौरान हरियाणा चार बच्चों की डूबने के चलते मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के युवक की वाशिंगटन में मौत, पिता ने 50 लाख का कर्ज लेकर भेजा था अमेरिका, शव भारत लाने की मांग - Karnal youth died in America

ये भी पढ़ें- जाना था जर्मनी, डंकी रूट से बेलारूस पहुंचा युवक, एजेंटों ने 18 लाख रुपये हड़पे, 5 के खिलाफ मामला दर्ज - Youth Cheated In Jind

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.