ETV Bharat / state

कुल्लू के मलाणा में हरियाणा के युवक का पांव फिसला, खाई में गिरने से हुई मौत, शव को किया गया रेस्क्यू - HARYANA TOURIST DIES IN KULLU

कुल्लू घूमने आये हरियाणा के एक युवक की पैर फिसलने से खाई में गिरकर मौत हो गई. शव को रेस्क्यू कर लिया गया है.

मलाणा में खाई में गिरकर हरियाणा के युक की मौत
मलाणा में खाई में गिरकर हरियाणा के युक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में एक युवक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक युवक हरियाणा का रहने बताया जा रहा. शव को ढालपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के रोहतक से साहिल हिमाचल घुमने आया था. साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ कुल्लू जिले के मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था. शाम के समय जब साहिल मलाणा पहुंचने वाले थे, तभी अचानक रास्ते से उसका पांव फिसल गया और वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. साहिल के भाई ने इस बात की सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी. वही, घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी.

सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन तब तक अंधेरा हो गया था. घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया. तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया. वही, मंगलवार सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और अब शव को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "शव को रेस्क्यू कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया हैं. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 9 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में एक युवक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक युवक हरियाणा का रहने बताया जा रहा. शव को ढालपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के रोहतक से साहिल हिमाचल घुमने आया था. साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ कुल्लू जिले के मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था. शाम के समय जब साहिल मलाणा पहुंचने वाले थे, तभी अचानक रास्ते से उसका पांव फिसल गया और वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. साहिल के भाई ने इस बात की सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी. वही, घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी.

सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन तब तक अंधेरा हो गया था. घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया. तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया. वही, मंगलवार सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और अब शव को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "शव को रेस्क्यू कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया हैं. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 9 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.