ETV Bharat / state

हरियाणा में कोहरे का कोहराम! इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, 31 जनवरी से ओलावृष्टि और बारिश की संभावना - हरियाणा में मौसम

Haryana Weather update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं, 31 जनवरी से एक बार फिर से हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई गई है. अंबाला में भी घना कोहरा छाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Dense Fog in Ambala rain and hailstorm
हरियाणा में मौसम
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 2:25 PM IST

अंबाला में घना कोहरा

अंबाला: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आलम यह है कि कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहन चालकों वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से एक बार फिर से प्रदेश में मौसम मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है.

अंबाला में घना कोहरा: प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अंबाला में भी घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही एक बार फिर से जिले में ठंड बढ़ गई है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण शहर की स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती हुई नजर आई. ऑटो चालक का कहना है कि रोड पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा, कोहरे के कारण ऑटो रिक्शा चलाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार को धूप निकली थी जिससे लग रहा था कि ठंड कम होने वाली है लेकिन फिर से ठंड बढ़ गई है.

धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट: धुंध के कारण अंबाला से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन गाड़ियों अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 11 घंटे तक देरी से चल रही है. जम्मू तवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है. अंबाला छावनी से पुरानी दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है. गोरखपुर से जम्मू तवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है. धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 2 घंटे देरी से चल रही है. डॉ. आंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है.

हावड़ा से कालका जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से चल रही है. कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार से अमृतसर एक्सप्रेस एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. लेट चल रही गाड़ियों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पटवारी और कानूनगो फिर से हड़ताल पर, 31 जनवरी तक जारी रहेगी स्ट्राइक, जानिए क्या है मांगें?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, इस देश के रहने वाले थे सभी

अंबाला में घना कोहरा

अंबाला: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आलम यह है कि कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहन चालकों वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से एक बार फिर से प्रदेश में मौसम मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है.

अंबाला में घना कोहरा: प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अंबाला में भी घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही एक बार फिर से जिले में ठंड बढ़ गई है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण शहर की स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती हुई नजर आई. ऑटो चालक का कहना है कि रोड पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा, कोहरे के कारण ऑटो रिक्शा चलाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार को धूप निकली थी जिससे लग रहा था कि ठंड कम होने वाली है लेकिन फिर से ठंड बढ़ गई है.

धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट: धुंध के कारण अंबाला से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन गाड़ियों अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 11 घंटे तक देरी से चल रही है. जम्मू तवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है. अंबाला छावनी से पुरानी दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है. गोरखपुर से जम्मू तवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है. धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 2 घंटे देरी से चल रही है. डॉ. आंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है.

हावड़ा से कालका जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से चल रही है. कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार से अमृतसर एक्सप्रेस एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. लेट चल रही गाड़ियों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पटवारी और कानूनगो फिर से हड़ताल पर, 31 जनवरी तक जारी रहेगी स्ट्राइक, जानिए क्या है मांगें?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, इस देश के रहने वाले थे सभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.