ETV Bharat / state

हरियाणा में मौसम ने ली करवट, बढ़ती ठंड के साथ कई क्षेत्रों में छाया घना कोहरा - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा में ठंड बढ़ती जा रही है. सुबह-रात के समय ठंड बढ़ रही है. साथ ही कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है.

HARYANA WEATHER UPDATE
हरियाणा में मौसम ने ली करवट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 9:32 AM IST

हिसार: हरियाणा में ठंड बढ़ने की और स्माग की स्थिति बनी रहेगी. हरियाणा कृषि विश्वविश्वविद्लाय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एमएस खिचड के अनुसार आने वाले दिनो में ठंड बढ़ने की सभावना है. हल्की गति से उत्तर की ओर हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते दिन-रात में तापमान हल्की गिरवाट आएगी. हिसार में रात के समय न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंड के चलते सुबह शाम स्माग की स्थिति बनेगी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन के अनुसार नौ नबबर को मौैसम में परिवर्तन आएगा.

गुरुग्राम में एक्यूआई 380: बदलते मौसम के साथ ही हरियाणा के कई क्षेत्रों में एक्यूआई नॉर्मल से लेकर खराब और बेहद खराब स्थिति में है. सबसे बदतर स्थिति गुरुग्राम की है. शुक्रवार सुबह गुरुग्राम का एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है.इस कारण यहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.वहीं, फरीदाबादज में 269 एक्यूआई है. भिवानी में 246 तो बल्लभगढ़ में 215 एक्यूआई है.प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब चल रही है.

सांस के रोगी ऐसे मौसम में घर से निकलने से पहेज करें. इन दिनों सांस के रोगी लगातार बढ रहे हैं. घर से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें. -डॉ मंजू, चिकित्सक

चिकित्सकों ने दी सलाह: ऐसे में सुबह शाम सैर करने से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. ये हवा सांस के रोगियों के लिए खतरनाक है. शहर में स्माग की चादर फैलने लगी है. आखों में जलन होने के साथ ही लोगों की सांसें फूलने लगी है. नागरिक अस्पताल में सांस और आंख के रोगियों की संख्या बढ रही है. इस बारे में नेत्र चिकित्सक डॉ. विजय ने कहा कि स्माग में जहरीली गैस होती है, जो आखों को नुकसान पहुंचाती है. स्माग या पटाखों के धुएं में कई दिनों तक आखों की पुतलिया खराब हो सकती है. इसलिए अपनी आखों का बचाव करें. आखों पर चश्मा लगा कर चलें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गुलाबी ठंड की दस्तक, बढ़ते प्रदूषण से सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या

ये भी पढ़ें: हरियाणा में वायु प्रदूषण का कहर जारी, गुरुग्राम की हवा सबसे खराब, अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा

हिसार: हरियाणा में ठंड बढ़ने की और स्माग की स्थिति बनी रहेगी. हरियाणा कृषि विश्वविश्वविद्लाय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एमएस खिचड के अनुसार आने वाले दिनो में ठंड बढ़ने की सभावना है. हल्की गति से उत्तर की ओर हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते दिन-रात में तापमान हल्की गिरवाट आएगी. हिसार में रात के समय न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंड के चलते सुबह शाम स्माग की स्थिति बनेगी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन के अनुसार नौ नबबर को मौैसम में परिवर्तन आएगा.

गुरुग्राम में एक्यूआई 380: बदलते मौसम के साथ ही हरियाणा के कई क्षेत्रों में एक्यूआई नॉर्मल से लेकर खराब और बेहद खराब स्थिति में है. सबसे बदतर स्थिति गुरुग्राम की है. शुक्रवार सुबह गुरुग्राम का एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है.इस कारण यहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.वहीं, फरीदाबादज में 269 एक्यूआई है. भिवानी में 246 तो बल्लभगढ़ में 215 एक्यूआई है.प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब चल रही है.

सांस के रोगी ऐसे मौसम में घर से निकलने से पहेज करें. इन दिनों सांस के रोगी लगातार बढ रहे हैं. घर से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें. -डॉ मंजू, चिकित्सक

चिकित्सकों ने दी सलाह: ऐसे में सुबह शाम सैर करने से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. ये हवा सांस के रोगियों के लिए खतरनाक है. शहर में स्माग की चादर फैलने लगी है. आखों में जलन होने के साथ ही लोगों की सांसें फूलने लगी है. नागरिक अस्पताल में सांस और आंख के रोगियों की संख्या बढ रही है. इस बारे में नेत्र चिकित्सक डॉ. विजय ने कहा कि स्माग में जहरीली गैस होती है, जो आखों को नुकसान पहुंचाती है. स्माग या पटाखों के धुएं में कई दिनों तक आखों की पुतलिया खराब हो सकती है. इसलिए अपनी आखों का बचाव करें. आखों पर चश्मा लगा कर चलें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गुलाबी ठंड की दस्तक, बढ़ते प्रदूषण से सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या

ये भी पढ़ें: हरियाणा में वायु प्रदूषण का कहर जारी, गुरुग्राम की हवा सबसे खराब, अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.