चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. बारिश और ओलावृष्टि को लेकर हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में आज ( 15 अप्रैल) को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान तेज गति से हवा चलने और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. बारिश और ओलावृष्टि को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आकाश में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा इन क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग की सलाह: वहीं, प्रदेश में खराब मौसम की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को बारिश और तूफान के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहने की अपील की है. मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि तूफान और ओलावृष्टि के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बचें. वहीं, किसान इस दौरान अपनी फसलों का ध्यान रखें और उचित प्रबंध करें.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (14 अप्रैल) के मुकाबले आज (सोमवार, 15 अप्रैल) हरियाणा में न्यूनतम तापमान में -0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री, यमुनानगर के डमला में 19.0 डिग्री, सोनीपत के जगदीशपुर में 19.8 डिग्री, करनाल के इंद्री में 19.9 डिग्री, पानीपत के उझा में 20.0 डिग्री, पंचकूला में 20.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि भिवानी में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस और महेंद्रगढ़ के नारनौल में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पानी बर्बाद करने वाले हो जाएं सावधान ! चंडीगढ़ में जुर्माने के साथ कटने वाला है पानी का कनेक्शन
ये भी पढ़ें : हरियाणा में गहराता जा रहा जल संकट, पानी की मांग और आपूर्ति में बढ़ता जा रहा अंतर, हर साल 14 लाख करोड़ लीटर पानी की कमी