ETV Bharat / state

कांग्रेस मुख्यालय से लौटे ढोल-नगाड़े वाले, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- कांग्रेस के नेता सिर्फ 2 दिन की खुशी मना सके

हरियाणा में भाजपा सरकार बनाती दिख रही है. इस बीच भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनना शुरू हो गया है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

Haryana Election 2024
Haryana Election 2024 (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच अब तक के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसी के साथ भाजपा मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है, भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली का मुंह मीठा करवाया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कार्यालय से ढोल नगाड़े वाले वापस लौटते नजर आए. भाजपा ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा है.

2047 तक भाजपा की सरकार : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि मैं सभी एग्जिट पोल एंजेसियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कांग्रेस को 2 दिनों की खुशी दी है. 2047 तक भारतीय जनता पार्टी का शासन रहना है. इस देश और प्रदेश की जनता भाजपा की नीति और कार्यों से संतुष्ट है. जनता भाजपा के साथ है. मुझे यह विश्वास इसलिए था क्योंकि मैंने अपने 20 हजार से ज्यादा बूथों से फीडबैक लिया था. कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लेकर आई है, उसका रिजल्ट सबके सामने हैं.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली (Etv Bharat)

कांग्रेस को पाप की सजा मिली : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि माता रानी के तीसरी नवरात्रि दिवस पर हरियाणा की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. यह पहली बार होगा जब एक ही पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है. नौकरियों में कोटा बांटने की बयानबाजी की वजह से आज कांग्रेस की पोल खुल गई है, इससे अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. जिस प्रकार से राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण विरोधी बयान दिया था, उन्होंने देश की जनता से माफी नहीं मांगी. कांग्रेस ने जो पाप किया, उसी का नुकसान उसे हुआ.

अनिल विज बोले- कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके : इस बीच अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी. कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा. सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है. ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं."

वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि आप लोग विश्वास कीजिए, अभी कुछ ही राउंड हुए हैं, हम जरूर जीतेंगे. भाजपा को थोड़ा संयम रखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : लाइव Julana Haryana Election Result 2024 LIVE: जुलाना में कांग्रेस की आंधी, विनेश फोगाट चुनाव जीती

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच अब तक के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसी के साथ भाजपा मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है, भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली का मुंह मीठा करवाया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कार्यालय से ढोल नगाड़े वाले वापस लौटते नजर आए. भाजपा ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा है.

2047 तक भाजपा की सरकार : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि मैं सभी एग्जिट पोल एंजेसियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कांग्रेस को 2 दिनों की खुशी दी है. 2047 तक भारतीय जनता पार्टी का शासन रहना है. इस देश और प्रदेश की जनता भाजपा की नीति और कार्यों से संतुष्ट है. जनता भाजपा के साथ है. मुझे यह विश्वास इसलिए था क्योंकि मैंने अपने 20 हजार से ज्यादा बूथों से फीडबैक लिया था. कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लेकर आई है, उसका रिजल्ट सबके सामने हैं.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली (Etv Bharat)

कांग्रेस को पाप की सजा मिली : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि माता रानी के तीसरी नवरात्रि दिवस पर हरियाणा की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. यह पहली बार होगा जब एक ही पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है. नौकरियों में कोटा बांटने की बयानबाजी की वजह से आज कांग्रेस की पोल खुल गई है, इससे अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. जिस प्रकार से राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण विरोधी बयान दिया था, उन्होंने देश की जनता से माफी नहीं मांगी. कांग्रेस ने जो पाप किया, उसी का नुकसान उसे हुआ.

अनिल विज बोले- कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके : इस बीच अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी. कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा. सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है. ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं."

वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि आप लोग विश्वास कीजिए, अभी कुछ ही राउंड हुए हैं, हम जरूर जीतेंगे. भाजपा को थोड़ा संयम रखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : लाइव Julana Haryana Election Result 2024 LIVE: जुलाना में कांग्रेस की आंधी, विनेश फोगाट चुनाव जीती

Last Updated : 7 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.