ETV Bharat / state

कुमारी शैलजा पर चित्रा सरवारा का करारा प्रहार, बोलीं- चोर की ढाढ़ी में तिनका - Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा को मंगलवार को अंबाला कैंट के दुकानदारों ने समर्थन दे दिया. चित्रा ने दुकानदारों का आभार जताते हुए कुमारी सैलजा पर कटाक्ष किया.

SHOPKEEPERS OF AMBALA CANTT
चित्रा सरवारा का सैलजा पर बयान (Etv Bharat)

अंबाला: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी पारा हाई होता जा रहा है. अंबाला कैंट विधानसभा सीट का चुनाव भी दिलचस्प मोड़ में आ गया है. एक तरफ 6 बार के विधायक और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस से टिकट कटने के बाद आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा. एक तरफ जहां अनिल विज अपने काम गिनवा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ चित्रा उनके कामों में कमियां निकाल रही हैं. आज बीजेपी को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब अंबाला कैंट के दुकानदारों ने चित्रा सरवारा को अपना समर्थन दे दिया.

कुमारी सैलजा के बयान पर किया पलटवार : इस मौके पर चित्रा सरवारा ने कहा कि अंबाला को भय मुक्त बनाना है. अंबाला की धरती से ही 1857 की क्रांति शुरू हुई थी. अंबाला के लोगों को ज्यादा देर तक डराया नहीं जा सकता. इस बीच अंबाला पहुंचीं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने मंच से बयान दिया था कि ये असली कांग्रेस है. उनके इस बयान पर चित्रा सरवारा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असली-नकली की डिबेट में पड़ जाने से मैं समझती हूं कि चोर की दाढ़ी में तिनका है. उन्होंने कहा कि हमने तो कभी कहा ही नहीं कि हम कांग्रेस है, हम तो आजाद है, मैं अंबाला की बेटी हूं. चित्रा सरवारा ने दुकानदारों का साथ मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि यह अंबाला का चुनाव है. आज सभी वर्गों के लोग हमारे साथ है.

चित्रा सरवारा का सैलजा पर बयान (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : राम रहीम की पैरोल पर सियासत का पारा "हाई", जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा ? - Ram Rahim parole case

राम रहीम पर ये बोलीं चित्रा : चुनाव से ठीक पहले राम रहीम को पैरोल मिलने के सवाल पर चित्रा सरवारा ने कहा कि राम रहीम को जब भी पैरोल मिलती है, तो लोगों को पता चल जाता है कि चुनाव आने वाला है. उन्होंने कहा कि समाज में उनका बहुत बड़ा योगदान है और हम चाहते हैं कि अब उनको पैरोल मिली है तो वो अपना योगदान देश-प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए देंगे.

अंबाला: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी पारा हाई होता जा रहा है. अंबाला कैंट विधानसभा सीट का चुनाव भी दिलचस्प मोड़ में आ गया है. एक तरफ 6 बार के विधायक और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस से टिकट कटने के बाद आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा. एक तरफ जहां अनिल विज अपने काम गिनवा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ चित्रा उनके कामों में कमियां निकाल रही हैं. आज बीजेपी को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब अंबाला कैंट के दुकानदारों ने चित्रा सरवारा को अपना समर्थन दे दिया.

कुमारी सैलजा के बयान पर किया पलटवार : इस मौके पर चित्रा सरवारा ने कहा कि अंबाला को भय मुक्त बनाना है. अंबाला की धरती से ही 1857 की क्रांति शुरू हुई थी. अंबाला के लोगों को ज्यादा देर तक डराया नहीं जा सकता. इस बीच अंबाला पहुंचीं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने मंच से बयान दिया था कि ये असली कांग्रेस है. उनके इस बयान पर चित्रा सरवारा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असली-नकली की डिबेट में पड़ जाने से मैं समझती हूं कि चोर की दाढ़ी में तिनका है. उन्होंने कहा कि हमने तो कभी कहा ही नहीं कि हम कांग्रेस है, हम तो आजाद है, मैं अंबाला की बेटी हूं. चित्रा सरवारा ने दुकानदारों का साथ मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि यह अंबाला का चुनाव है. आज सभी वर्गों के लोग हमारे साथ है.

चित्रा सरवारा का सैलजा पर बयान (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : राम रहीम की पैरोल पर सियासत का पारा "हाई", जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा ? - Ram Rahim parole case

राम रहीम पर ये बोलीं चित्रा : चुनाव से ठीक पहले राम रहीम को पैरोल मिलने के सवाल पर चित्रा सरवारा ने कहा कि राम रहीम को जब भी पैरोल मिलती है, तो लोगों को पता चल जाता है कि चुनाव आने वाला है. उन्होंने कहा कि समाज में उनका बहुत बड़ा योगदान है और हम चाहते हैं कि अब उनको पैरोल मिली है तो वो अपना योगदान देश-प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.