अंबाला: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी पारा हाई होता जा रहा है. अंबाला कैंट विधानसभा सीट का चुनाव भी दिलचस्प मोड़ में आ गया है. एक तरफ 6 बार के विधायक और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस से टिकट कटने के बाद आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा. एक तरफ जहां अनिल विज अपने काम गिनवा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ चित्रा उनके कामों में कमियां निकाल रही हैं. आज बीजेपी को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब अंबाला कैंट के दुकानदारों ने चित्रा सरवारा को अपना समर्थन दे दिया.
कुमारी सैलजा के बयान पर किया पलटवार : इस मौके पर चित्रा सरवारा ने कहा कि अंबाला को भय मुक्त बनाना है. अंबाला की धरती से ही 1857 की क्रांति शुरू हुई थी. अंबाला के लोगों को ज्यादा देर तक डराया नहीं जा सकता. इस बीच अंबाला पहुंचीं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने मंच से बयान दिया था कि ये असली कांग्रेस है. उनके इस बयान पर चित्रा सरवारा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असली-नकली की डिबेट में पड़ जाने से मैं समझती हूं कि चोर की दाढ़ी में तिनका है. उन्होंने कहा कि हमने तो कभी कहा ही नहीं कि हम कांग्रेस है, हम तो आजाद है, मैं अंबाला की बेटी हूं. चित्रा सरवारा ने दुकानदारों का साथ मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि यह अंबाला का चुनाव है. आज सभी वर्गों के लोग हमारे साथ है.
इसे भी पढ़ें : राम रहीम की पैरोल पर सियासत का पारा "हाई", जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा ? - Ram Rahim parole case
राम रहीम पर ये बोलीं चित्रा : चुनाव से ठीक पहले राम रहीम को पैरोल मिलने के सवाल पर चित्रा सरवारा ने कहा कि राम रहीम को जब भी पैरोल मिलती है, तो लोगों को पता चल जाता है कि चुनाव आने वाला है. उन्होंने कहा कि समाज में उनका बहुत बड़ा योगदान है और हम चाहते हैं कि अब उनको पैरोल मिली है तो वो अपना योगदान देश-प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए देंगे.